जसप्रीत बुमराह की चोट पर कंगारुओं ने मनाया जश्न! सिडनी में जीत के बाद ट्रेविस हेड बोले- 15 लोग खुश थे...
Border Gavaskar Trophy: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवा दी है. भारत की हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने जसप्रीत बुमराह की चोट पर बड़ा बयान दिया है.
Travis Head on Jasprit Bumrah Injury: भारत ने करीब एक दशक बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवा दी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तहत 25 नवंबर 2024 से 5 दिसंबर 2025 तक पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसमें टीम इंडिया को 1-3 से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच सिडनी में खेला गया, जहां भारतीय टीम को 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी.
सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन से ही जसप्रीत बुमराह चोट के कारण मैदान के अंदर-बाहर होते रहे, जिसका फायदा ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिला. भारत की हार और बुमराह की चोट पर ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम का बड़ा राज खोला है.
हेड ने बताई मैच जीतने की रणनीति
सिडनी टेस्ट खत्म होने के बाद ट्रेविस हेड ने जीत की रणनीति पर बेबाकी से अपनी राय जाहिर की. उन्होंने कहा, “अच्छा लगा कि मैंने टीम के लिए योगदान दिया. नतीजों को लेकर मैं ज्यादा फिक्र नहीं करता. यह दो बेहतरीन टीमों के बीच एक शानदार सीरीज थी. मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि मौका मिलने पर टीम के लिए उपयोगी पारियां खेलूं. मैंने और उस्मान ख्वाजा ने साझेदारी बनाने पर ध्यान केंद्रित किया और यही हमारी जीत का आधार बना. भारत ने पिछली बार यहां शानदार प्रदर्शन किया था, यहां तक कि पर्थ में भी उन्होंने हमें बैकफुट पर ला दिया था.”
बुमराह की गैरमौजूदगी पर हेड ने क्या कहा?
ट्रेविस ने जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी पर खुलकर कहा, “यह पांच टेस्ट बेहद चुनौतीपूर्ण थे. जो खिलाड़ी सभी पांच मैच खेले हैं, वे अब आराम का इंतजार कर रहे होंगे. बुमराह का न गेंदबाजी करना निश्चित रूप से हमारे लिए फायदेमंद रहा. मैं कह सकता हूं कि 15 लोग इस बात से खुश थे कि बुमराह ने गेंदबाजी नहीं की. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्होंने इस दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अद्भुत खेलते हैं. लेकिन हमारी टीम ने इस बार अपना स्तर ऊंचा किया और जीत हासिल की.”
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह का प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में शानदार गेंदबाजी की. इसके साथ ही बुमराह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए. बुमराह ने 9 पारियों में 13.06 की औसत से 32 विकेट लिए.
भारत के खिलाफ हेड का प्रदर्शन
ट्रेविस हेड ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में शानदार बल्लेबाजी की. इसके साथ ही हेड भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए. ट्रेविस हेड ने 9 पारियों में 56.00 की औसत से 448 रन बनाए.
यह भी पढ़ें:
सिडनी में हार के बाद कोच गौतम गंभीर ने रोहित-विराट के संन्यास पर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा