Rajkumar Sharma on Sunil Gavaskar For Virat kohli Form: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में पर्थ टेस्ट को छोड़ दें तो भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी पूरे फॉर्म में नहीं हैं. पूरी टीम हर बार जसप्रीत बुमराह पर निर्भर नजर आती है. न तो रोहित शर्मा और न ही विराट कोहली अपना जादू दिखा पा रहे हैं. विराट कोहली इन दिनों अपनी फॉर्म को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में ब्रिसबेन टेस्ट में उनका खराब शॉट सेलेक्शन एक बार फिर आलोचना का कारण बना. ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर शॉट खेलने की कोशिश में वह कैच आउट हो गए. इसके चलते दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कोहली की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए. लेकिन विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने इन आलोचनाओं को सिरे से खारिज कर दिया और गावस्कर को करारा जवाब भी दिया.
गावस्कर को राजकुमार का करारा जवाब
पीटीआई से बातचीत में राजकुमार शर्मा ने कहा, "सुनील गावस्कर भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं और उनके सुझाव हमेशा मायने रखते हैं. लेकिन मेरी उम्मीद है कि वह अन्य खिलाड़ियों को भी ऐसी ही सलाह दें."
राजकुमार शर्मा ने विराट कोहली के प्रदर्शन का बचाव करते हुए कहा, "विराट कोहली को सिर्फ दो खराब पारियों के आधार पर आउट ऑफ फॉर्म कहना नाइंसाफी होगी. उन्होंने पर्थ टेस्ट में शानदार शतक लगाया है. इस सीरीज में कितने खिलाड़ियों ने शतक बनाया है? 2008 से लेकर अब तक विराट का प्रदर्शन लगातार बेहतरीन रहा है. उन्हें आउट ऑफ फॉर्म कहना अनुचित है."
राजकुमार शर्मा ने की कोहली की तारीफ
आंकड़े विराट कोहली के बारे में कुछ और ही बताते हैं. बांग्लादेश सीरीज से लेकर अब तक कोहली का पहली पारी में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. पिछली 8 पारियों में उन्होंने सिर्फ 73 रन बनाए हैं. इस पर कोच ने कहा, "मैं आंकड़ों पर ज्यादा ध्यान नहीं देता. विराट जैसा खिलाड़ी जल्द ही शानदार वापसी करेगा. वह भारतीय क्रिकेट के सबसे कंसिस्टेंट खिलाड़ियों में से एक हैं."
राजकुमार शर्मा ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने विराट कोहली से इस पर बात की है. हालांकि, उन्होंने बातचीत का विवरण साझा करने से इनकार कर दिया. कोच ने कहा, "विराट न तो तकनीकी रूप से कमजोर हैं और न ही मानसिक तौर पर. वह एक परिपक्व खिलाड़ी हैं और जानते हैं कि कहां गलती हो रही है. वह खुद अपने खेल को सुधारने में सक्षम हैं."
राजकुमार को कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
राजकुमार शर्मा ने यह विश्वास जताया कि विराट कोहली इस सीरीज में दमदार वापसी करेंगे. उन्होंने कहा, "आप बहुत जल्द उनकी बल्लेबाजी में बदलाव देखेंगे. वह शानदार खिलाड़ी हैं और आलोचनाओं का जवाब अपने प्रदर्शन से देंगे."
यह भी पढ़ें: