Virat Kohli Skip India Vs PM XI Match Before Adelaide Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जाना है. 6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक खेला जाने वाला यह पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट होगा. इससे पहले टीम इंडिया पर्थ टेस्ट को बड़े अंतर से जीतने में कामयाब रही थी. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट में अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया था. दूसरी पारी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपना 7वां शतक लगाया और टीम को जीत दिलाई. हालांकि इसके बाद प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच से उनका बाहर होना सवालों के घेरे में है.


प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ गायब रहे कोहली
विराट कोहली ने पीएम इलेवन के मैच में न तो बल्लेबाजी की और न ही फील्डिंग की. हालांकि उन्हें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया था, लेकिन उनकी जगह कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर उतरे. यह स्पष्ट नहीं है कि कोहली ने यह फैसला खुद लिया या टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम देने का फैसला किया.


मैच में युवा खिलाड़ियों को आजमाया गया. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनर मौका दिया गया. जायसवाल ने 45 रन बनाए, जबकि राहुल 27 रन बनाकर रिटायर हो गए. लेकिन सवाल यह है कि अगर बाकी खिलाड़ियों को प्रैक्टिस का मौका दिया गया, तो कोहली को आराम क्यों दिया गया?


पिंक बॉल टेस्ट में कोहली का प्रदर्शन
पिंक बॉल टेस्ट में विराट कोहली का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. कोहली पिंक बॉल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट ने 4 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं. उन्होंने इन 4 मैचों में 6 पारियां खेली हैं, जिसमें 46.16 की औसत से 277 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है.


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया एडिलेड टेस्ट स्क्वॉड



  • भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमरा (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.
    रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद

  • ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर


यह भी पढ़ें:
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पहले ही साइन हो गया हाइब्रिड मॉडल! शोएब अख्तर ने राज से उठाया पर्दा