Australian PM on virat kohli IND vs PM XI: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले और दूसरे टेस्ट मैच के बीच 10 दिन का अंतर है. इसी बीच भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलियाई पीएम इलेवन से हुआ, जो पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच था. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने दोनों टीमों से पर्सनल तौर पर मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद एक इंटरव्यू में एंथनी अल्बानी ने विराट कोहली की फैन फॉलोइंग को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उनके पर्सनल डॉक्टर विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं.
विराट कोहली के दिवाने हैं ऑस्ट्रेलियाई पीएम के पर्सनल डॉक्टर
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने हाल ही में विराट कोहली से मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने कोहली के प्रति अपने और अपने पर्सनल डॉक्टर के अपार सम्मान का खुलासा किया. अल्बानीस ने बताया कि उनके डॉक्टर विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं और उन्होंने उनसे विराट का ऑटोग्राफ मांगा था. अल्बानीज ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, "विराट कोहली के प्रति मेरे पर्सनल डॉक्टर का जुनून शब्दों से परे है. जब मैंने उन्हें बताया कि मैं विराट से मिलने जा रहा हूं तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ और उन्होंने मुझसे कोहली का ऑटोग्राफ लेने को कहा."
पर्थ टेस्ट शतक के बाद पीएम इलेवन से गायब रहे विराट कोहली
विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट में शानदार पारी खेली. उन्होंने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया में अपना 7वां शतक लगाया. विराट कोहली ने 143 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाकर टीम इंडिया को मैच में 295 रनों से जीत दिलाई. लेकिन विराट कोहली भारत बनाम पीएम इलेवन पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच से दूर रहे. कोहली न तो फील्डिंग करते दिखे और न ही बल्लेबाजी करते. आपको बता दें कि विराट कोहली को पीएम इलेवन के खिलाफ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी थी. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी जगह बल्लेबाजी की.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच खेला जाएगा. यह एक डे-नाइट टेस्ट मैच है, जो पिंक बॉल से खेला जाना है. दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक खेला जाना है.