IND vs AUS Adelaide Test Beau Webster Debut: भारत और ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच की पूरी तैयारी में जुटे हैं. दोनों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट मैच है और पिंक बॉल से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने एडिलेड टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें एक नाम देखकर हर कोई उन्हें गूगल पर सर्च कर रहा है. वो नाम है ब्यू वेबस्टर, जिन्हें मिचेल मार्श की जगह टीम में जगह दी गई है. मार्श पर्थ टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे.


30 वर्षीय ब्यू वेबस्टर ने घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्हें उनके हालिया फॉर्म और ऑलराउंड खेल को देखते हुए चुना गया है. टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने की कगार पर खड़े वेबस्टर ऑस्ट्रेलिया के लिए एक मूल्यवान विकल्प साबित हो सकते हैं.


ब्यू वेबस्टर ने पिछले साल शेफील्ड शील्ड में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की जो इस टूर्नामेंट के 132 साल के इतिहास में सिर्फ वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर गारफील्ड सोबर्स ही हासिल कर पाए थे. वेबस्टर ने एक सीजन में 900 से ज्यादा रन बनाए और 30 विकेट लिए. इस प्रदर्शन ने उन्हें घरेलू क्रिकेट में टॉप खिलाड़ियों में से एक बना दिया.


ब्यू वेबस्टर इस सीजन में भी शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने अब तक 56 की औसत से 448 रन बनाए हैं और 16 विकेट लिए हैं. वेबस्टर की खासियत उनकी गेंदबाजी में वैरायटी है. उन्होंने चार साल पहले सीम बॉलिंग को अपने हुनर ​​में शामिल किया और ऑफ स्पिन भी करते हैं. यह वर्सटाइल एबिलिटी उन्हें मिडिल ऑर्डर में एक उपयोगी खिलाड़ी बनाती है.


ब्यू वेबस्टर ने 93 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इन 93 मैचों में उन्होंने 37.83 की औसत से 5297 रन बनाए हैं. इसमें 24 अर्धशतक शामिल हैं. वेबस्टर ने 93 फर्स्ट क्लास मैचों में 3.45 की इकॉनमी से 148 विकेट लिए हैं.


यह भी पढ़ें:
IND vs AUS Adelaide Test: एडिलेड में 'पिंक' इतिहास बदलने उतरेगी रोहित की सेना! जानिए डे-नाइट टेस्ट में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड