India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी बीच लगातार अपने खराब फॉर्म को लेकर आलोचना का शिकार हो रहे ओपनिंग बल्लेबाज केएल अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में केएल राहुल का बल्ले से बेहद खराब फॉर्म देखने को मिला जिसकी वजह से प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं जब तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का एलान किया गया तो उसमें राहुल टीम का हिस्सा तो थे लेकिन उनसे उपकप्तानी की जिम्मेदारी वापस ले ली गई.
बता दें कि केएल राहुल ने हाल में ही बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ शादी की थी. दोनों को ही महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में पारंपरिक वेशभूषा में पूजा करते हुए देखा गया, जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं.
मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने किया था राहुल का बचाव
दिल्ली टेस्ट मैच में टीम इंडिया को मिली शानदार जीत के बाद जब मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से केएल राहुल के फॉर्म को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने उनका बचाव करते हुए कहा था कि हम केएल को बैक करना जारी रखेंगे. यह एक ऐसा दौर है जो प्रत्येक खिलाड़ी के जीवन में आता है. उन्होंने हमारे लिए विदेशी दौरों पर काफी शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में शतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं. मुझे विश्वास है कि राहुल के पास इस खराब दौर से बाहर आने के लिए अच्छी क्लास और क्वालिटी मौजूद है.
बता दें कि केएल राहुल ने टेस्ट फॉर्मेट में अपना आखिरी शतक साल 2021 में साउथ अफ्रीका के दौरे पर लगाया था. उसके बाद अभी तक 12 पारियों में वह सिर्फ 1 बार ही 50 रनों का आंकड़ा छूने में कामयाब हो सके हैं.
यह भी पढ़े...