Lowest Totals for Australia Against India at Home: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत राइवलरी शुरू हो गई है. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. जिसका पहला मैच 22 नवंबर से शुरू हुआ. यह मैच पर्थ में खेला जा रहा है. पर्थ टेस्ट की पहली पारी में दोनों टीमों के गेंदबाजों का खूब दबदबा रहा. लेकिन भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह के सामने कंगारू कुछ नहीं कर सके. पहली पारी में बुमराह ने अकेले ही ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया था. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया 104 रन पर ऑलआउट हो गई. यह ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ 43 साल बाद घरेलू टेस्ट में सबसे कम स्कोर रहा.


बुमराह के आगे झुका ऑस्ट्रेलिया
जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 30 रन देकर 5 विकेट लिए. बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में 11वीं बार 5 विकेट हॉल लिया. उनकी धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 46 रनों की अहम बढ़त हासिल की. ​​ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 67/7 से आगे खेलना शुरू किया. ऑस्ट्रेलिया को दिन का पहला झटका बुमराह ने एलेक्स कैरी के रूप में दिया. 






ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर सबसे कम स्कोर



  • 83 रन, मेलबर्न, 1981

  • 104 रन, पर्थ, 2024

  • 107 रन, सिडनी, 1947

  • 131 रन, सिडनी, 1978

  • 145 रन, एडिलेड, 1992


भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम स्कोर



  • 83 रन, मेलबर्न, 1981

  • 91 रन, नागपुर, 2023

  • 93 रन, वानखेड़े, 2004

  • 104 रन, पर्थ, 2024

  • 105 रन, कानपुर, 1959


हर्षित राणा का धमाकेदार डेब्यू
टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 3 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया की पारी पर और दबाव बनाया. राणा ने नाथन लियोन और मिचेल स्टार्क के महत्वपूर्ण विकेट लिए. उन्होंने स्टार्क (26) और जोश हेजलवुड (7*) के बीच आखिरी विकेट की साझेदारी को तोड़कर भारतीय टीम को राहत दी.


यह भी पढ़ें:
IND vs AUS Perth Test: पर्थ टेस्ट से पहले उड़ा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का फ्यूज, पैट कमिंस बोले- 'यह दबाव नहीं है, लेकिन...'