Shreyas Iyer Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से नागपुर में टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. इसके लिए दोनों ही टीमें जमकर पसीना बहा रही हैं. भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर सीरीज से बाहर हो गए हैं. बैक इंजरी की वजह से बाहर चल रहे हैं और फिलहाल उनकी वापसी की उम्मीद नहीं है. हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक उनकी जगह किसी और के नाम की घोषणा नहीं की है. लेकिन अय्यर की जगह मयंक अग्रवाल, सरफराज खान और अभिमन्यु ईश्वरन टीम में शामिल होने के दावेदार हैं.


भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से 9 नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली में आयोजित होगा. इसी तरह तीसरा टेस्ट 1 मार्च और चौथा टेस्ट 9 मार्च से खेला जाएगा. इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए भारत ने टीम घोषित की है. अब अय्यर की गैर मौजूदगी में मयंक, सरफराज या अभिमन्यु को मौका दिया जा सकता है.


सरफराज खान -


सरफराज खान ने घरेलू मैचों में तूफानी प्रदर्शन किया है. मुंबई के खिलाड़ी सरफराज ने रणजी ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने परफॉर्मेंट की वजह से काफी वाहवाही बटोरी. सरफराज ने 54 फर्स्ट क्लास पारियों में 3505 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं. उनका इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 301 रन रहा है. लिहाजा टीम इंडिया उन्हें मौका दे सकती है. 


मयंक अग्रवाल -


टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी मयंक अग्रवाल को इंटरनेशनल मैचों में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन उन्होंने प्रभावी प्रदर्शन किया है. कर्नाटक के खिलाड़ी मयंक ने 151 फर्स्ट क्लास पारियों में 6457 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 14 शतक और 35 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 304 रन रहा है. वे भारत के लिए 36 टेस्ट पारियों में 1488 रन बना चुके हैं. उन्होंने भारत के लिए 4 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए हैं. 


अभिमन्यु ईश्वरन -


अभिमन्यु ईश्वरन भी अपने दमदार प्रदर्शन की वजह से काफी चर्चा में रहे हैं. उन्हें भी श्रेयस अय्यर की जगह भारतीय टीम में मौका मिल सकता है. ईश्वरन इंडिया ए के लिए भी खेल चुके हैं. उन्होंने 142 फर्स्ट क्लास पारियों में 6209 रन बनाए हैं. ईश्वरन ने इस फॉर्मेट में 21 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 233 रन रहा है. 


यह भी पढ़ें : INDW vs SAW Final: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को फाइनल में 5 विकेट से हराया, त्रिकोणीय सीरीज पर किया कब्जा