Border-Gavaskar Trophy में रोहित नहीं रहे एक बार भी 'मैन ऑफ द मैच', देखें किसे-किसे मिला यह अवॉर्ड
India vs Australia: विराट कोहली और रोहित शर्मा को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अभी तक एक भी 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड नहीं मिला है. जबकि धोनी दो बार यह अवॉर्ड जीत चुके हैं.
India vs Australia Nagpur Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने यहां 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी. विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर से भारत के पास जीत दर्ज करने का मौका है. अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा बार 'मैन ऑफ द मैच' जीतने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें रोहित शर्मा कहीं भी दूर-दूर तक नजर आते है. सचिन तेंदुलकर ने यह अवॉर्ड सबसे ज्यादा बार जीता है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सचिन ने सबसे ज्यादा बार 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीता है. सचिन ने 5 बार यह खिताब अपने नाम किया है. चेतेश्वर पुजारा इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. पुजारा को 4 बार यह अवॉर्ड मिला है. स्टीव स्मिथ तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 3 बार यह खिताब जीता है. महेंद्र सिंह धोनी, माइकल क्लार्क, रवींद्र जडेजा और जहीर खान संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं. इन सभी खिलाड़ियों ने 2-2 बार यह खिताब जीता है. रोहित को इस सीरीज में एक बार भी यह खिताब नहीं मिल सका है.
अगर टेस्ट फॉर्मेट में 'मैन ऑफ द मैच' के ओवर ऑल रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इसमें जैक कालिस पहले स्थान पर हैं. कालिस ने 23 बार यह अवॉर्ड जीता है. अगर भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो सचिन पहले स्थान पर हैं. उन्होंने 14 बार यह खिताब जीता. राहुल द्रविड़ भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. द्रविड़ ने 11 बार यह खिताब जीता. विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन 9-9 बार यह अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (टेस्ट सीरीज शेड्यूल)
- पहला टेस्ट, 9 फरवरी से 13 फरवरी, नागपुर
- दूसरा टेस्ट, 17 फरवरी से 21 फरवरी, दिल्ली
- तीसरा टेस्ट, 1 मार्च से 5 मार्च, धर्मशाला
- चौथा टेस्ट, 9 मार्च से 13 मार्च, अहमदाबाद
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023: 'भारत के बिना एशिया कप कमजोर रहेगा, पैसा ही नहीं आ पाएगा', पूर्व PCB चीफ ने किया अलर्ट