BGT 2024: भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट के लिए वर्ल्ड-क्लास अंपायरों का चयन, लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल
India vs Australia Border Gavaskar Trophy: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में अंपायरिंग की जिम्मेदारी विश्व स्तरीय अंपायरों को सौंपी गई है.
Border Gavaskar Trophy 2024 Umpires Names List: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 की शुरुआत 22 नवंबर से होगी, पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा. यह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इन्हीं में से कोई एक टीम सीरीज को जीतकर लगभग वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री कर जाएगा. जब किसी शृंखला का महत्व इतना बढ़ जाए तो अंपायरों पर भी सटीक फैसले लेने का भार होता है. तो आइए जानते हैं कि पहले टेस्ट में अंपायरिंग की जिम्मेदारी किसे सौंपी गई है.
पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए विश्व-स्तरीय अंपायरों की टीम तैयार की गई है. ग्राउंड अंपायरिंग का भार रिचर्ड केटलबरो और क्रिस गफानी को सौंपा गया है, जो क्रमशः इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से संबंध रखते हैं. दोनों को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने सटीक फैसलों के लिए जाना जाता है और दोनों को खूब सारा अनुभव प्राप्त है. पहले टेस्ट के लिए थर्ड अंपायर होने की जिम्मेदारी रिचर्ड इलिंगवर्थ संभाल रहे होंगे और वो भी इंग्लैंड से आते हैं. चौथे अंपायर ऑस्ट्रेलिया के सैम नोगास्की होंगे.
पर्थ टेस्ट के लिए अंपायर: रिचर्ड केटलबरो, क्रिस गफानी, रिचर्ड इलिंगवर्थ, सैम नोगास्की.
पर्थ में पिच का हाल
पर्थ की पिच को तेज बाउंस और गति के लिए जाना जाता है, ऐसे में खासतौर पर LBW फैसले लेना अंपायरों के लिए आसान नहीं होता. कुछ दिनों पहले पिच क्यूरेटर आइसैक मैकडोनाल्ड ने बताया था कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट के लिए पिच पर घास होगी, जिसे देख अंदाजा लगाना कोई मुश्किल काम नहीं है कि गेंद टप्पा खाने के बाद तेजी से निकलेगी. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दिनों पर्थ में धूप कम निकली है, जिससे पिच का मिजाज थोड़ा बहुत बदला हुआ नजर आ सकता है. मगर किसी भी स्थिति में यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: