Jadeja Bowled Smith: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच का पहला दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवाकर 255 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. इस मैच में रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया. जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ को चौथी बार आउट किया. भारतीय गेंदबाज़ ने इस बार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ को अपनी शानदार गेंद में फंसाकर आउट किया. इसका वीडियो बीसीसीआई के आधिकारिक सोशल मीडिया की ओर से शेयर किया गया.
जडेजा ने स्मिथ को दिया चकमा
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जडेजा ने स्मिथ को चमका देकर आउट किया. स्मिथ, जडेजा की इस गेंद को बिल्कुल भी समझ नहीं पाए और इनसाइड एज के ज़रिए अपना विकेट गंवा बैठे. अपना विकेट गंवाने के बाद, स्मिथ ने गुस्से भरा रिएक्शन दिया. उन्होंने ज़मीन पर तेज़ी से बल्ला पटका. वो अपने विकेट के बिल्कुल नाखुश दिखाई दिए. जडेजा ने उन्हें पारी के 64वें ओवर की चौथी गेंद पर अपना शिकार बनाया. स्मिथ के ज़रिए ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा. स्मिथ 3 चौकों की मदद से 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारत को मैच जीतना ज़रूरी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को मद्दे नज़र रखते हुए टीम इंडिया को इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी है. इस मैच को अपने नाम कर भारतीय टीम एक बार फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना लेगी. अगर टीम इंडिया यह मैच गंवा देती है, तो टीम को श्रीलंका-न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज़ के परिणाम पर निर्भर होना पड़ेगा.
पहले दिन उस्मान ख्वाजा ने लगाया शतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा ने शतक जड़ दिया. ख्वाजा पहले दिन का खेल खत्म होने तक 104* रन बनाकर लौटे. ख्वाजा ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ अपना पहला शतक लगाया.
ये भी पढ़ें...