India vs Australia: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में बुरी तरह से हार का सामना करने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के आधे से अधिक खिलाड़ी तीसरे टेस्ट मैच से पहले स्वदेश लौट गए हैं. इसी में एक नाम ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का भी शामिल है. जो दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कोहनी में लगी चोट की वजह से इस दौरे से बाहर हो चुके हैं.


डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद इस दौरे से बाहर होने का दुख सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए व्यक्त किया. कंगारू टीम के लिए इस टेस्ट सीरीज में वापसी करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं दिख रहा है क्योंकि कप्तान पैट कमिंस भी देश वापस लौट चुके हैं. जो अपनी मां के गंभीर बीमार पड़ने की वजह से तीसरे टेस्ट मैच में भी खेलते हुए नहीं दिखने वाले हैं.


सोशल मीडिया पर डेविड वॉर्नर ने इस दौरे की कुछ फोटो पोस्ट करने के साथ उसके कैप्शन में लिखा कि चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर होने पर काफी दुखी हूं. साथ ही उन यादों का भी जो मैं नहीं चाहता था. मैं उन सभी प्रशंसकों का धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने अभी तक खेले गए मुकाबलों में हमारा समर्थन किया. दिल्ली टेस्ट मैच का नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा लेकिन अभी 2 टेस्ट मैच सीरीज में बाकी हैं और मुझे उम्मीद है कि हम जल्द वापसी करेंगे.






डेविड वॉर्नर को खराब फॉर्म की वजह से आलोचना का भी करना पड़ा सामना


इस दौरे पर जब ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आई थी तो उस समय से डेविड वॉर्नर के फॉर्म को लेकर काफी ज्यादा चर्चा देखने को मिल रही थी. इसके बाद नागपुर टेस्ट मैच में जब वॉर्नर दोनों पारियों में 1 और 10 रन ही बनाने में कामयाब हुए तो उन्हें दिल्ली टेस्ट मैच से बाहर किए जाने की भी बात चलने लगी.


इसके बाद दिल्ली टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान 15 रन बना सके और फिर चोटिल होने की वजह से वह इस टेस्ट मैच में आगे नहीं खेल सके. अब वॉर्नर के इस दौरे से बाहर होने के साथ उनके टेस्ट क्रिकेट में भविष्य को लेकर भी सवाल खड़े होना शुरू हो चुके हैं.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS 3rd Test: इंदौर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने दी प्रतिक्रिया, बताया कैसे होगी सीरीज में वापसी