IND vs AUS 2nd Test: दिल्ली टेस्ट के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं श्रेयस अय्यर, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो
Border Gavaskar Trophy: श्रेयस अय्यर चोट के कारण नागपुर टेस्ट में नहीं खेल पाए थे, लेकिन दिल्ली टेस्ट में इस बल्लेबाज का खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है.
Shreyas Iyer IND vs AUS Delhi Test: नागपुर टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराया. इस तरह भारतीय टीम 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. वहीं, अब इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा. इस मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है.
श्रेयस अय्यर ने नेट्स सेशन में बहाया पसीना
वहीं, भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में श्रेयस अय्यर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर टीम का हिस्सा नहीं थे. श्रेयस अय्यर चोट के कारण नागपुर टेस्ट में नहीं खेल पाए थे, लेकिन मुबंई का यह बल्लेबाज अब पूरी तरह है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर वापसी करेंगे. इस मैच से पहले श्रेयस अय्यर ने नेट्स सेशन में जमकर पसीना बहाया. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया है.
— Shreyas Iyer (@ShreyasIyer15) February 15, 2023
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर टीम इंडिया की नजर
गौरतलब है कि नागपुर टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बड़ी जीत हासिल की थी. नागपुर टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराया. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के लिहाज से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बेहद अहम है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का खेलना तकरीबन तय है, लेकिन दूसरी टीम के लिए भारत को साउथ अफ्रीका और श्रीलंका जैसी टीमों से टक्कर मिल रही है. हालांकि, पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारतीय टीम ने मजबूत दावेदारी पेश की है. बहरहाल, भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह पक्की करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें-
IND vs WI Live Score, WT20 WC: वेस्टइंडीज पर भारी पड़ी दीप्ति शर्मा, केंपबेल के बाद टेलर को किया आउट