IND vs AUS, Shreyas Iyer ruled out from 2nd test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस चार टेस्ट मैच की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है. हालांकि दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के लिए एक बैड न्यूज निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, टीम के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर दूसरे टेस्ट मैच में भी वापसी नहीं कर पाएंगे. श्रेयस अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएं इस कारण ही उन्हें इस मैच से भी बाहर रहना होगा.
श्रेयस अय्यर दूसरे टेस्ट से बाहर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा. हालांकि इस टेस्ट में भी टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर वापसी नहीं कर पाएंगे. वह अपने चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं. इस कारण वह दूसरे टेस्ट को भी मिस करेंगे. श्रेयस के बाहर होने पर सूर्यकुमार यादव को एक और मौका मिलना तय माना जा रहा है.
बुमराह की कब होगी वापसी
वहीं भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोट पर भी बड़ी अपडेट निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, जानकारी के अनुसार जसप्रीत बुमराह न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर रहेंगे बल्कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन से भी बाहर हो सकते हैं. ऐसे में बुमराह के फैंस को उनके एक्शन में लौटते हुए देखने के लिए अभी और लंबा इंतजार करना पड़ेगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज शेड्यूल
नागपुर में जहां 9 फरवरी से इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच आयोजित किया था वहीं दूसरे टेस्ट मैच का आयोजन 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में किया जाएगा. इसके बाद अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 1 से 5 मार्च तक खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 से 13 मार्च तक होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम को इसके बाद भारत के खिलाफ 17 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी हैं.
यह भी पढ़ें:
WPL 2023 Auction: ऑक्शन के बाद कितनी मजबूत नजर आती हैं दिल्ली कैपिटल्स की टीम, देखिए यहां