Team India Arrived in Canberra PM-XI vs INDIA Pink Ball Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने शानदार शुरुआत की है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रहा है. अब दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक एडिलेड ओवल में खेला जाना है. जो डे-नाइट पिंक बॉल मैच है. इससे पहले भारतीय टीम दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलने जा रही है. यह मुकाबला प्राइम मिनिस्टर इलेवन और टीम इंडिया के बीच खेला जाना है. जिसके लिए भारतीय टीम कैनबरा पहुंच चुकी है. इस दौरान भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर टीम के साथ मौजूद नहीं रहेंगे.


टीम इंडिया पहुंची कैनबरा
टीम इंडिया और प्राइम मिनिस्टर इलेवन के बीच प्रैक्टिस मैच 30 नवंबर और 1 दिसंबर को खेला जाएगा. यह मैच कैनबरा में खेला जाएगा. यह प्रैक्टिस मैच पिंक बॉल से खेला जाना है. इस खास प्रैक्टिस मैच के लिए भारतीय टीम कैनबरा पहुंच चुकी है. कैनबरा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद रोहित शर्मा सबसे आगे नजर आए. उन्होंने खिलाड़ियों के साथ लोकल फैंस का अभिवादन किया और फैंस के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. टीम के प्रमुख खिलाड़ी ऋषभ पंत, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल कैनबरा एयरपोर्ट पर नजर आए.






कोचिंग जिम्मेदारियां संभालेगा सपोर्ट स्टाफ
टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इस बार कैनबरा में प्रैक्टिस मैच के दौरान टीम इंडिया के साथ नहीं हैं. वे पारिवारिक कारणों से दिल्ली में हैं. कोच गौतम गंभीर की गैरमौजूदगी में टीम के सपोर्ट स्टाफ ने कोचिंग का जिम्मा संभाल लिया है. असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, रेयान टेन डोशेट, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल और फील्डिंग कोच टी. दिलीप खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे. यह वॉर्म-अप मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा, जो अपकमिंग एडिलेड टेस्ट के लिए टीम की तैयारियों में मददगार साबित होगा.


प्राइम मिनिस्टर इलेवन स्क्वॉड:
जैक एडवर्ड्स (कप्तान), चार्ली एंडरसन, महली बियर्डमैन, स्कॉट बोलैंड, जैक क्लेटन, ओलिवर डेविस, जेडन गुडविन, सैम हार्पर, हैनो जैकब्स, सैम कोनस्टास, ऐडन ओ'कॉनर, लॉयड पोप, मैट रेनशॉ, जेम रयान


यह भी पढ़ें:
Shubman Gill Injury: एडिलेड टेस्ट से भी नदारद रहेंगे शुभमन गिल? उंगली की चोट पर आया बड़ा अपडेट!