Indore Test, Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से खेला जाएगा. यह मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया अपनी फील्डिंग के लिए अलग से अभ्यास करती हुई दिखाई दी. इसी बीच, टीम स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली टीम के कोच के रूप में दिखाई दिए. दरअसल, विराट को कोहली के टीम का बाकी खिलाड़ियों को अभ्यास कराते हुए दिखाई दिए. 


किंग कोहली बने टीम इंडिया के कोच


बीसीसीआई की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें टीम के कुछ खिलाड़ी कैचिंग प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन खिलाड़ियों को फील्डिंग कोच नहीं, बल्कि खुद किंग कोहली अभ्यास करवा रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि विराट कोहली बाकी खिलाड़ियों को स्लिप कैचिंग का अभ्यास करवा रहे हैं. कैचिंग के लिए श्रेयस अय्यर के साथ कुछ और खिलाड़ी मौजूद हैं. 


इसी के साथ वीडियो में कुछ मस्ती मज़ाक भी देखने को मिला. कोहली एक-एक करके खिलाड़ियों को अभ्यास करवा रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा, “मैदान में मज़ेदार समय.” इसके आगे विराट कोहली को टैग भी किया गया. आगे लिखा गया, “इंदौर में तीसरे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने अपनी कैचिंग स्किल को तेज़ की.”






फ्लॉप चल रहे हैं विराट कोहली


विराट कोहली लंबे वक़्त से टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप दिखाई दे रहे हैं. 2023 लगातार चौथा ऐसा साल गुज़र रही है कि जब उनके बल्ले से टेस्ट में कोई शतक नहीं निकला हो. कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट शतक 2019 में लगाया था. वहीं इसके बाद से हर साल उनका टेस्ट औसत भी काफी खराब देखने को मिला है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो मैचों में भी उनका बल्ला खामोश दिखाई दिया. दोनों मैचों में  उन्होंने 25.33 की औसत से 76 रन बनाए हैं. 


 


ये भी पढे़ं...


Rohit Sharma: अब तक 2023 में जमकर बोला रोहित शर्मा का बल्ला, हैरान कर देने वाले हैं भारतीय कप्तान के आंकड़े