Virat Kohli Anushka Sharma Divorce Rumors: भारतीय क्रिकेट फैंस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर के बीच पर्थ में खेला जाएगा. पर्थ टेस्ट से पहले विराट कोहली ने अपनी एक्स और इंस्टाग्राम पोस्ट से फैंस के बीच चिंता बढ़ा दी है. इस पोस्ट से फैंस को लगने लगा कि एआर रहमान और सायरा बानो के तलाक के बाद अब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा यह कदम उठाने वाले हैं.
क्या लिखा विराट ने?
विराट कोहली ने एक्स और इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें व्हाइट बैकग्राउंड टेम्पलेट पर ब्लैक टेक्स्ट था. विराट ने पोस्ट में लिखा, "पीछे मुड़कर देखें तो हम हमेशा थोड़े अलग रहे हैं. हम कभी भी उन बॉक्स में फिट नहीं हुए, जिसमें लोगों ने हमें रखने की कोशिश की. दो लोग जो बस एक-दूसरे से जुड़े हुए थे."
उन्होंने आगे लिखा, "हमने इतने सालों में बहुत सारे बदलाव किए हैं, लेकिन हमेशा चीजों को अपने तरीके से किया है. कुछ लोग हमें पागल कहते थे, कुछ लोग बस समझ नहीं पाते थे. लेकिन सच कहूं तो हमें इन सबकी परवाह नहीं थी. हम बस खुद को समझने की कोशिश कर रहे थे. उतार-चढ़ाव और यहां तक कि महामारी भी हमें हिला नहीं सकी. इसके विपरीत, इसने हमें याद दिलाया कि अलग होना हमारी सबसे बड़ी ताकत है."
फैंस की प्रतिक्रियाएं
इस पोस्ट के शेयर होते ही फैंस के बीच हलचल मच गई. कुछ फैंस को लगने लगा कि विराट कोहली अब रिटायरमेंट का ऐलान कर देंगे. वहीं कुछ फैंस कहने लगे कि अब विराट और अनुष्का के बीच तलाक का वक्त आ गया है. एक यूजर ने लिखा- "मिनी हार्ट अटैक", वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- "मुझे लगा विराट और अनुष्का भी तलाक ले रहे हैं", एक और यूजर ने दुख भरी इमोजी के साथ लिखा- "एक तो व्हाइट बैकग्राउंड में लिखना बंद करो यार."
तलाक की अफवाहों का सच
दरअसल यह पोस्ट न तो विराट कोहली के रिटायरमेंट से जुड़ी थी और न ही विराट और अनुष्का शर्मा के तलाक से. विराट की यह पोस्ट एक प्रमोशनल पोस्ट थी. जिसे उन्होंने ब्रांड 'रॉन्ग' को टैग करके शेयर किया था. लेकिन इसने सोशल मीडिया पर हलचल जरूर मचा दी और फैंस को चर्चा का एक नया विषय दे दिया. विराट कोहली की यह पोस्ट बताती है कि उनकी लोकप्रियता कितनी व्यापक है और फैंस उनकी हर बात पर कितनी बारीकी से ध्यान देते हैं.