Virat Kohli Arrive In Perth For IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है, जिसमें दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम दो बैचों में ऑस्ट्रेलिया रवाना हो रही है. एक बैच 10 नवंबर की रात को रवाना हो गया जबकि दूसरा बैच 11 नवंबर को रवाना होने वाला है. लेकिन इन सबके बीच विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कदम रखने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.
विराट कोहली ने रखा ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कदम
विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरी और अब पर्थ में पहले टेस्ट की तैयारी में जुट गए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली बाकी खिलाड़ियों से पहले पर्थ पहुंच गए हैं. एक ग्रुप पहले ही रवाना हो चुका है और दूसरा ग्रुप आज निकलने वाला है.
बता दें कि विराट कोहली को 9 नवंबर को अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जहां फैंस फैन्स उनके साथ सेल्फी लेते नजर आए थे.
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट मैचों में विराट कोहली के आंकड़े
मौजूदा भारतीय टीम में विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 13 टेस्ट मैचों में उन्होंने 54.08 की औसत से 1352 रन बनाए हैं. इसमें 6 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं.
विराट कोहली ने 24 जनवरी 2012 को एडिलेड ओवल में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया था. अपने पहले शतक के दौरान कोहली ने 213 गेंदों पर 54.46 की स्ट्राइक रेट से 116 रन बनाए थे.
दो बैचों में ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे भारतीय खिलाड़ी
भारतीय टीम के खिलाड़ी इस बार ऑस्ट्रेलिया दो बैचों में रवाना हो रहे हैं. पहले बैच में शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर और यशस्वी जायसवाल जैसे प्रमुख खिलाड़ी 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए. बाकी स्क्वॉड और सपोर्ट स्टाफ, जिसमें हेड कोच गौतम गंभीर भी शामिल हैं, 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे.