IND vs AUS 2023: दिल्ली में विराट कोहली को देखकर क्रेज़ी हुए फैन्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Border-Gavaskar Trophy 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने वाला है. इस मैच में विराट कोहली करीब 6 साल बाद अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे.
Virat Kohli: विराट कोहली दिल्ली में हो और उनकी एक झलक पाने के लिए उनके दिल्ली वाले फैन्स बेताब न हो, ऐसा कैसे हो सकता है. आखिर, दिल्ली ही वो शहर हैं, जहां के पश्चिम विहार इलाके से चीकू नाम के एक लड़के ने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत की थी और आज वह पूरी दुनिया में विराट कोहली के नाम से जाना जाता है. विराट कोहली इस वक्त दिल्ली में हैं और बॉर्डर-गावस्कर ट्ऱॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलने की तैयारी कर रहे हैं.
दिल्ली में विराट कोहली के ज़बरा फैन्स
विराट कोहली ने दिल्ली में अपना आखिरी टेस्ट मैच 2017 में खेला था और इस बार वह दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडिमय में अपना 106वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं. अपने घरेलू मैदान पर विराट इस टेस्ट मैच को यादगार बनाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो प्रैक्टिस करने के बाद मैदान से बाहर आकर अपनी नीले रंग की कार स्वॉकी पोर्श में बैठकर निकले और वहां मौजूद उनके फैन्स ने गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया. फैन्स उनकी एक झलक पाने के लिए मैदान के बाहर घंटों से खड़े थे.
विराट का फैन बेस बेहद शानदार है, लेकिन अगर वह दिल्ली में हो तो फैन्स के क्रेज को मैच करना नामुमकिन हो जाता है. दिल्ली के फैन्स तो विराट को वापस दिल्ली में मैच खेलते हुआ देखने के लिए बेताब हैं ही, खुद विराट को भी अपने घरेलू मैदान में वापसी करने का बेसब्री से इंतजार है.
दिल्ली में होगी टेस्ट फॉर्म की वापसी
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले यानी नागपुर टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए थे. उन्होंने 26 गेंदों में सिर्फ 12 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया के डेब्यू गेंदबाज टॉड मर्फी की गेंद पर आउट हो गए थे. विराट पिछले 3 सालों से टेस्ट फॉर्मेट में बुरे फॉर्म से गुजर रहे हैं. अब उम्मीद है कि वो अपने घरेलू मैदान और लोकल क्राउड के सामने ही फॉर्म में वापसी करेंगे.