Sikandar Raza: पाकिस्तान में जन्म, स्कॉटलैंड में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई, अब तोड़ दिया रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड
Fastest T20 Century: सिकंदर रजा ने किसी टेस्ट प्लेइंग नेशन की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक बनाया. सिकंदर रजा ने गाम्बिया के खिलाफ 43 गेंदों पर नॉटआउट 133 रन बनाए
![Sikandar Raza: पाकिस्तान में जन्म, स्कॉटलैंड में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई, अब तोड़ दिया रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड Born In Pakistan Educated In Scotland Software Engineer Sikandar Raza Who Broke Rohit Sharma T20i Record Latest Sports News Sikandar Raza: पाकिस्तान में जन्म, स्कॉटलैंड में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई, अब तोड़ दिया रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/24/73f6d2283bd738a25fa7522975041e481729760613557428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sikandar Raza Story: जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ इतिहास रच दिया. गाम्बिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में जिम्बाब्वे ने सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बना दिया. जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 344 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाया. जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने महज 33 गेंदों पर शतक बनाकर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वहीं, जिम्बाब्वे ने गाम्बिया को रिकॉर्ड 290 रनों से हराया. इससे पहले सिकंदर रजा ने किसी टेस्ट प्लेइंग नेशन की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक बनाया. सिकंदर रजा ने 43 गेंदों पर नॉटआउट 133 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 15 छक्के जड़े. इस तरह सिकंदर रजा ने रोहित शर्मा और डेविड मिलर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोहित शर्मा और डेविड मिलर ने 35 गेंदों पर शतक बनाने का कारनामा किया था.
किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है सिकंदर रजा की कहानी...
सिकंदर रजा की स्टोरी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है. इस खिलाड़ी का जन्म पाकिस्तान में हुआ, लेकिन स्कॉटलैंड में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इससे पहले सिकंदर रजा की शुरुआती पढ़ाई पाकिस्तान एयर फोर्स पब्लिक स्कूल में हुई. वह पायलट बनना चाहते थे, लेकिन विजन टेस्ट पास नहीं कर सके. सिकंदर रजा की फैमली साल 2002 में जिम्बाब्वे शिफ्ट हो गई, लेकिन उन्होंने पढ़ाई के लिए स्कॉटलैंड का रूख किया. स्कॉटलैंड के ग्लासगो कैलिडोनियन विश्वविद्यालय से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री ली. साथ ही क्रिकेट खेलना जारी रखा. वर्ल्ड कप 2011 के लिए सिकंदर रजा को संभावित टीम में चुना गया, लेकिन आखिरी 15 खिलाड़ियों में जगह नहीं मिली.
ऐसा रहा है सिकंदर रजा का क्रिकेट करियर
सिकंदर रजा ने जिम्बाब्वे के लिए 2013 में तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया. इस वक्त वह जिम्बाव्बे टी20 टीम के कप्तान हैं. अब तक सिकंदर रजा 17 टेस्ट मैचों के अलावा 142 वनडे और 95 टी20 मैचों में जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसके अलावा वह आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं. पिछले सीजन आईपीएल में सिकंदर रजा ने 2 मैचों में 43 रन बनाए.
ये भी पढ़ें-
KL Rahul का करियर बनाने के लिए टीम इंडिया ने इन 3 खिलाड़ियों को किया साइड, फिर भी नहीं मिला फायदा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)