नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी जोहान बोथा को कैरेबियन प्रीमियर लीग में गुयाना अमेजन वारियर्स की टीम का मुख्य कोच बनाया गया है. वहीं गुयाना नेशनल टीम और वेस्टइंडीज ए टीम के मैनेजर रेयन ग्रिफिथ को असिस्टेंट कोच बनाया गया है.


कोच बनने के बाद बोथा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'जब मैं एक खिलाड़ी के तौर सीपीएल में खेल रहा था तब मैनें यहां इस खेल का जमकर लुफ्त उठाया और अब सीपीएल में एक कोच के तौर काम करने के लिए मैं बेकरार हूं.'


बोथा ने कहा कि ने सीपीएल के इस सीजन में गुयाना वारियर्स की टीम बेहद ही मजबूत है और हम अपने प्रदर्शन ने से इस साल जरुर सीपीएल का खिताब जीतेंगे.


आपको बता दें कि बोथा सीपीएल में साल 2015 में ट्रिंबैगो नाइट राइडर्स की ओर से खेले चुके हैं. इसके अलावा बोथा ने पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तान की टीम को कोचिंग दे चुके हैं.


बोथा साउथ अफ्रीका के लिए 5 टेस्ट, 77 वनडे और 40 टी-20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में बोथा के नाम 17 विकेट दर्ज है जबकि वनडे में 72 विकेट चटकाए. वहीं टी-20 फॉर्मेट में उन्होंने 37 विकेट लिए हैं.