पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को बोल्ट दाईं ओर की पसलियों में दर्द के कारण मैदान छोड़ गए थे. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, मैच के अंतिम दिन बोल्ट ने सिर्फ एक ओवर ही फेंका था. मंगलवार को उनका एमआरआई स्कैन किया जाएगा, जो उनकी चोट की असल स्थिति के बारे में बताएगा.
हेमिल्टन में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट शुक्रवार से शुरू होगा. बोल्ट ने 2016 से सिर्फ तीन टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं लिया है. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. बोल्ट का चोटिल होना पहले टेस्ट में करारी हार का सामना करने वाली इंग्लैंड के लिए राहत बन सकता है.
टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर वन पर कायम टीम इंडिया, न्यूजीलैंड की स्थिति भी मजबूत