बोल्ट ने 2014 में आईपीएल में पदार्पण किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने 33 आईपीएल मैचों में 38 विकेट हासिल किए हैं. चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इससे पहले वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड को अपनी टीम में शामिल किया था.
IND Vs BAN: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, टीम इंडिया में एक बदलाव
इस बीच, तेज गेंदबाज अंकित राजपूत इंडियन आईपीएल के अगले संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे. किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने तेज गेंदबाज अंकित को राजस्थान से ट्रेड किया है. अंकित 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े थे और उन्होंने अब तक 23 आईपीएल मैचों में 22 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे और वह आईपीएल में पांच विकेट लेने वाले एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी हैं.
बोल्ट के आने से मजबूत हुई मुंबई की गेंदबाजी
बोल्ट इस समय दुनिया के सबसे अच्छे तेज गेंदबाजों में से एक हैं. वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी बोल्ट बेहतरीन फॉर्म में थे. मुंबई के पास पहले ही बुमराह और मलिंगा जैसे दो वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं. ऐसे में बोल्ट का टीम के साथ जुड़ना इन दोनों गेंदबाजों का बोझ कम कर सकता है और मुंबई की गेंदबाजी को और ज्यादा मजबूत भी कर सकता है.