Rishabh Pant Weakness: भारत-दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच चौथे टी20 मुकाबले में जिस तरह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आउट करने के बाद केशव महाराज दौड़ते हुए अपने कप्तान की ओर पहुंचे थे, उससे यह साफ हो गया था कि यह योजना बनाकर लिया गया विकेट था. महाराज ने वाइड आउटसाइड ऑफ पर गेंद रखी, जिस पर पंत के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और वो थर्ड मैन पर कैच आउट कर दिये गए. 


पहले और दूसरे टी20 में भी पंत इसी तरह की गेंदों पर पवेलियन वापस लौटे थे. पहले टी20 में एनरिक नॉर्किया ने एक वाइड डिलिवरी पर पंत का विकेट चटकाया था. वहीं दूसरे टी20 में केशव महाराज ने अपने स्पैल की पहली ही गेंद वाइड आउटसाइड ऑफ पर रखकर पंत को चलता कर दिया था. कुल मिलाकर इस सीरीज के चार में से तीन मुकाबलों में पंत वाइड आउट साइड ऑफ वाली गेंदों पर अपना विकेट गंवा बैठे.


इससे पहले भी देखें तो IPL में भी वह इसी तरह आउट होते रहे हैं. इस साल उनकी 19 टी20 पारियों में वह 10 बार वाइड आउटसाइड ऑफ की गेंदों पर विकेट थमा बैठे हैं. सुनील गावस्कर भी उनकी इस कमजोरी की ओर इशारा कर चुके हैं. चौथे टी20 में तो गावस्कर ने यहां तक कह दिया था कि हर बार एक ही तरह से आउट होना अच्छा संकेत नहीं है. 


चार मैचों में महज 57 रन बना पाए पंत
ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज के 4 टी20 मैचों में अब तक महज 14.25 की बल्लेबाजी औसत से 57 रन बना पाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी महज 105.55 का रहा. IPL 2022 में भी वह एक भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए थे.


यह भी पढ़ें..


ODI Highest Score List: इंग्लैंड के नाम दर्ज है वनडे क्रिकेट के तीन सर्वोच्च स्कोर, जानिये कब और कैसे बने ये रिकॉर्ड रन


ENG vs NED: सर्वोच्च स्कोर से लेकर सबसे ज्यादा छक्के तक, इंग्लैंड-नीदरलैड्स वनडे में ये 10 बड़े रिकार्ड्स हुए धराशायी