Indian Bowlers In Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 से भारतीय टीम का सफर समाप्त हो चुका है. एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड में टीम इंडिया को पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 6 विकेट से हराया, जबकि श्रीलंका ने 6 विकेट से शिकस्त दी. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की हार ने टीम इंडिया को बाकी बची उम्मीदों को खत्म कर दिया. एशिया कप 2022 से बाहर होने के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों टीमों के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाजों ने डेथ ओवर में निराश किया. आईये नजर डालते हैं ऐसे गेंदबाजों पर जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से निराश किया और अब भारतीय टीम में उनकी जगह को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं.
भुवनेश्वर कुमार
एशिया कप 2022 में भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज थे. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में इस गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से निराश किया. दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ मैच में भुवनेश्वर कुमार के 19वें ओवर में 19 रन बने, जबकि श्रीलंका के खिलाफ इस गेंदबाज के 19वें ओवर में 14 रन बने. दोनों ही मैचों में भुवनेश्वर कुमार का ओवर टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ और मैच भारत के हाथों से फिसल गया. अब भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार की जगह को लेकर दिग्गज लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं.
आवेश खान
आवेश खान एशिया कप 2022 सुपर-राउंड में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन ग्रुप-स्टेज मैच में इस युवा गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से निराश किया. खासकर, आवेश खान की इकॉनमी परेशानी का सबब बना हुआ है. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में आवेश खान ने 2 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया, जबकि हांगकांग के खिलाफ मैच में आवेश खान के 4 ओवर में 53 रन बने. ऐसे में आवेश खान के टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होने पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है.
रवि अश्विन
भारतीय ऑफ स्पिनर रवि अश्विन को एशिया कप 2022 के महज 1 मैच में मौका मिला. श्रीलंका के खिलाफ इस दिग्गज ऑफ स्पिनर ने 4 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. चूंकि, भारतीय टीम के पास युजवेन्द्र चहल और रवि बिश्नोई जैसे लेग स्पिनर हैं, ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रवि अश्विन होंगे यह कहना मुश्किल है. हालांकि, रवि अश्विन जरूरत पड़ने पर बैटिंग भी कर सकते हैंस ऐसे में उन्हें तरजीह मिल सकती है.
अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह पाकिस्तान के खिलाफ मोहम्मद आसिफ का कैच छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए. हालांकि, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ डेथ ओवर में इस युवा तेज गेंदबाज ने ठीक-ठाक गेंदबाजी की, लेकिन सवाल यह है कि क्या जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया में जगह मिलेगी? वहीं, एशिया कप 2022 में अर्शदीप सिंह के प्रदर्शन की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 3.5 ओवर में 33 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया. हागंकांग के खिलाफ 4 ओवर में 44 रन देकर 1 विकेट, पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 राउंड मैच में 3.5 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट और श्रीलंका के खिलाफ 3.5 ओवर में 40 रन दिए और कोई कामयाबी नहीं मिली.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2022: नसीम शाह ने खोला कामयाबी का राज, बताया क्यों था दो छक्के लगाने का विश्वास
Asia Cup 2022: पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में था तनाव का माहौल, कप्तान बाबर आजम ने किया खुलासा