रायपुर: ऑलराउंडर अभिषेक नायर और बायें हाथ के स्पिनर विजय गोहिल की शानदार गेंदबाजी से मुंबई ने हैदराबाद के 25 रन के अंदर पांच विकेट लेकर रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच में पहली पारी में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की.



मुंबई के पहली पारी के 294 रन के जवाब में हैदराबाद का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 255 रन था लेकिन इसके बाद उसकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखरकर 280 रन पर सिमट गयी. पहली पारी में 14 रन की बढ़त हासिल करने वाले मुंबई ने दूसरी पारी में शुरूआती झटकों से उबरकर तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 102 रन बनाये हैं और अब उसकी कुल बढ़त 116 रन की हो गयी है.



हैदराबाद ने सुबह अपनी पहली पारी तीन विकेट पर 167 रन से आगे बढ़ायी. उसने कल के अविजित बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल (82) और बी पी संदीप (17) के विकेट जल्दी गंवा दिये लेकिन के सुमंत (44) और मेहदी हसन (32) ने छठे विकेट के लिये 58 रन जोड़कर टीम की पहली पारी में बढ़त हासिल करने की उम्मीद जगा दी. गोहिल (59 रन देकर तीन विकेट) ने हसन को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी. इसके बाद उन्होंने दो और विकेट चटकाये. सुमंत आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. शादरुल ठाकुर (45 रन देकर दो विकेट) ने उन्हें विकेटकीपर आदित्य तारे के हाथों कैच कराया.



नायर मुंबई के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 60 रन देकर चार विकेट हासिल किये. मुंबई की दूसरी पारी की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही. उसने सलामी बल्लेबाज केविन अलमीडा (एक) सहित अनुभवी श्रेयस अय्यर (12) और सूर्यकुमार यादव (तीन) को भी पवेलियन भेज दिया. अय्यर और यादव को मोहम्मद सिराज (26 रन देकर दो विकेट) ने आउट किया. मुंबई का स्कोर इससे तीन विकेट पर 52 रन हो गया. इसके बाद सलामी बल्लेबाज प्रफुल्ल वाघेला (नाबाद 27) और कप्तान आदित्य तारे (नाबाद 39) ने विकेट गिरने का क्रम रोका. इन दोनों ने अब तक चौथे विकेट के लिये 50 रन जोड़े हैं.