Ultimate Test Records: आजकल टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज बेखौफ होकर गेंदों को बाउंड्री के पार भेज देते हैं. कुछ खिलाड़ी तो ऐसे भी हैं जो टेस्ट क्रिकेट में भी टी-20 जैसा खेल दिखाते हैं. फिर सहवाग जैसे खिलाड़ी भी हैं जो दोहरा शतक पूरा करने के लिए भी एक या दो रन नहीं बल्कि सीधा छक्का जड़ देते हैं. टेस्ट मैचों में छक्कों की बरसात अब सामान्य हो गई है लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब बल्लेबाज को गेंदबाजों का खौफ हुआ करता था और वे छक्का जमाने से पहले सौ बार सोचते थे. हालांकि फिर भी लंबे टेस्ट करियर में एक गेंदबाज को किसी न किसी मोड़ पर छक्का पड़ ही जाता था. फिर भी कुछ गेंदबाज ऐसे हुए हैं जो इसका अपवाद रहे. ये वे गेंदबाज हैं, जिन्होंने लंबे समय तक टेस्ट भी खेला लेकिन कभी छक्का नहीं खाया. यहां हम उन टेस्ट बॉलरों का जिक्र कर रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कम से कम 5000 गेंदें फेंकी लेकिन एक भी बार उन्हें छक्का नहीं पड़ा. देखें लिस्ट..


1. कीथ मिलर (Keith Miller): ऑस्ट्रेलिया के इस महान ऑलराउंडर ने 1946 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इन्होंने 55 टेस्ट मैचों में 22.97 की बॉलिंग औसत के साथ 170 विकेट चटकाए. अपने टेस्ट करियर में इन्होंने 10461 गेंदें फेंकी लेकिन एक बार भी छक्का नहीं खाया.


2. नील हॉक (Neil Hawke): ऑस्ट्रेलिया के नील हॉक ने 1963 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. इन्होंने 27 टेस्ट मैचों में 29.41 की बॉलिंग औसत के साथ 91 विकेट चटकाए. इनकी 6987 गेंदों पर कभी कोई सिक्स नहीं लगा.


IND vs SA 2nd ODI: एक ही छोर पर इकट्ठे हो गए थे पंत और राहुल, रन आउट से बचे तो Delhi Capitals ने किया ये मजेदार ट्वीट


3. मुदस्सर नजर (Mudassar Nazar): पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने 1976-89 तक अपनी टीम के लिए 76 टेस्ट मैच खेले. इन्होंने अपने टेस्ट करियर में 5967 गेंदें फेंकी और 66 विकेट हासिल किए लेकिन कभी इनकी गेंदों पर छक्का नहीं लगा.


4. महमूद हुसैन (Mahmood Hussain): महमूद हुसैन पाकिस्तानी खिलाड़ी थे, जिन्होंने 1952 में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. इस खिलाड़ी ने 27 टेस्ट मैचों में 38.84 की बॉलिंग औसत के साथ 68 विकेट हासिल किए. इन्होंने अपने टेस्ट करियर में 5910 गेंदें फेंकी लेकिन कोई भी बल्लेबाज इनकी गेंदों पर छक्का नहीं लगा पाया.  


Shikhan Dhawan-Ishan Kishan Dance: जिम में AP Dhillon के गाने पर शिखर और ईशान ने किया लाजवाब डांस, देखकर हंसते रहे बाकी क्रिकेटर्स


5. डेरेक प्रिंगल (Derek Pringle): इस इंग्लिश गेंदबाज ने 30 टेस्ट मैचों में 5287 गेंदें फेंकी लेकिन कभी छक्का नहीं खाया. प्रिंगल ने 35.70 की बॉलिंग औसत के साथ टेस्ट क्रिकेट में 70 विकेट चटकाए.