शुरुआत में टी-20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल कहा जाता था. क्रिकेट के जानकार भी यह मानते थे कि क्रिकेट के इस फॉर्मेट में गेंदबाज के लिए कुछ नहीं बचता है. हालांकि जैसे-जैसे समय बीता गेंदबाजों ने नई-नई तकनीकें इजाद कर इस फॉर्मेट को बैटिंग और बॉलिंग दोनों के लिए बराबर बना दिया. यही कारण है कि बल्लेबाजों को ज्यादा मदद करने वाली भारतीय पिचों पर भी गेंदबाज एक टी-20 मुकाबले में 4-4 विकेट तक झटक लेते हैं. IPL में सुनील नरेन इस मामले में टॉप पर हैं. वह 7 बार 4 विकेट ले चुके हैं. इस मामले में टॉप-5 में और कौन-कौन गेंदबाज शामिल हैं, यहां पढ़ें..
1. सुनील नरेन: IPL में विंडीज स्पिनर सुनील नरेन 7 बार 4 विकेट ले चुके हैं. इन्होंने अब तक IPL के 134 मैचों में 143 विकेट लिए हैं.
2. लसिथ मलिंगा: श्रीलंका के पूर्व स्पिनर लसिथ मलिंगा IPL में 6 बार 4 विकेट चटका चुके हैं. वह IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. मलिंगा के नाम 170 विकेट दर्ज हैं.
3. अमित मिश्रा: पूर्व भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा ने 4 बार IPL में 4 विकेट चटकाए हैं. IPL में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. मिश्रा के नाम 166 विकेट दर्ज हैं.
4. क्रिस मोरिस: यह पूर्व दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज भी IPL में 4 बार 4 विकेट ले चुका है. मॉरिस के नाम IPL में 95 विकेट दर्ज हैं.
5. कगिसो रबाडा: दक्षिण अफ्रीका का यह गेंदबाज IPL के महज 50 मुकाबलों में ही 4 बार 4 विकेट ले चुका है. रबाडा के नाम कुल 76 विकटे हैं.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: बादशाह ने गाया लखनऊ सुपर जायंट्स का थीम सॉन्ग, जर्सी भी हुई लॉन्च
IPL में दमदार रहा है इन भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन, टीम इंडिया में अब तक नहीं मिला मौका