आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 में टीम इंडिया की हार के बाद से ऐसी खबरों का बाज़ार गर्म है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. ऐसे में अब टीम इंडिया के गेंदबाज़ी कोच भरत अरुण ने सामने आकर कहा है कि इस तरह की अफवाहें निराधार हैं और दोनों ही दिग्गज़ों के बीच बेहद ही अच्छा रिश्ता है.


क्रिकेट की पत्रिका स्पोर्ट्स स्टार से बात करते हुए भरत अरुण ने कहा, ''यह बिल्कुल नामुमकिन है. रोहित अक्सर कोहली से चीजों पर चर्चा करने के लिए जाते हैं. वो दोनों एक दूसरे के साथ बेहद अच्छी तरह से मिलते हैं और एक-दूसरे की काबीलियत का सम्मान और तारीफ करते हैं. कोहली टीम की शानदार तरीके से कप्तानी कर रहे हैं. वो बतौर कप्तान और भी बेहतर हो रहे हैं और ये बहुत ही अच्छा है कि उनके पास समर्थन के लिए रोहित शर्मा भी हैं. पूरी टीम का माहौल बेहद ही शानदार है.''


इसके साथ ही भरत अरुण ने टीम के माहौल पर भी कहा कि वो बेहद ही शानदार है एक सभी फैसले एक टीम की तरह लिए जाते हैं. गेंदबाज़ी कोच ने कहा, ''टीम में हर किसी को अपनी बात कहने का मौका दिया जाता है और फिर अंतिम फैसला सभी की राय से मिलकर लिया जाता है.''


उन्होंने आगे कहा, ''ऐसा नहीं है कि हम सभी चीज़ों पर सहमत हो जाते हैं. हम सभी टीम के चयन और टीम की स्ट्रेटेजी पर अपने विचार रखते हैं और चर्चा करते हैं. हर कोई अपनी बात रखता है, और फिर आखिर में हम सभी मिलकर एक फैसला करते हैं.''


लेकिन विश्वकप में हार के बाद ऐसी खबरें सामने आई थीं कि भारतीय टीम में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. उप-कप्तान रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली के आपसी विचार मेल नहीं खा रहे.