India vs Australia: पहले दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और कोच के बीच हुई बहस
डेविड सेकर ने खुलासा किया है कि कप्तान टिम पेन और उनके तेज गेंदबाजों के बीच भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम की रणनीति को लेकर कुछ भ्रम की स्थिति बनी थी
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच डेविड सेकर ने खुलासा किया है कि कप्तान टिम पेन और उनके तेज गेंदबाजों के बीच भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम की रणनीति को लेकर कुछ भ्रम की स्थिति बनी थी और दिन का खेल समाप्त होने के बाद इसको लेकर बहस भी हुई.
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और पैट कमिन्स गुरुवार को जूझते हुए नजर आये. भारत ने पहले दिन चार विकेट पर 303 रन बनाये थे जिसके बाद सेकर ने खुलासा किया कि पेन और तेज गेंदबाज रणनीति के मामले में एकमत नहीं थे.
सेकर ने ‘एबीसी ग्रैंडस्टैंड’ से कहा,‘‘मेरा मानना है कि गेंदबाज कुछ और चाहते थे तथा टिम कुछ और. बाहर से देखने पर लग रहा था कि वहां कुछ भ्रम की स्थिति बनी हुई थी.’’
सेकर ने कहा कि दिन का खेल समाप्त होने के बाद उनकी और मुख्य कोच जस्टिन लैंगर की टीम के साथ तीखी बहस हुई थी.
उन्होंने कहा, ‘‘कल रात हमारी दिन के खेल को लेकर बहस हुई क्योंकि हमारे लिये यह वास्तव में निराशा से भरा दिन था. यह बहस थोड़ी तीखी थी. मैं खुश नहीं था और जस्टिन लैंगर भी. गेंदबाज इसे जानते थे.’’
ऑफ स्पिनर नाथन लियोन भी ऑस्ट्रेलियाई रणनीति से खुश नहीं थे.
उन्होंने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत खुश नहीं था. हम विकेट में नमी का फायदा नहीं उठा पाये. कप्तान और गेंदबाजों ने अच्छी रणनीति अपनायी लेकिन वह कारगर साबित नहीं हुई.’’