Bowler Like Shoaib Akhtar: शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) मौजूदा वक्त में क्रिकेट के इतिहास के सबसे तेज गेंदबाज हैं. अख्तर ने 2003 में 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी, जो अब तक क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद है. अख्तर के रिकॉर्ड को 20 साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है, लेकिन कोई इसे तोड़ नहीं पाया. अख्तर के बाद उनके जैसा कोई तेज तर्रार गेंदबाज भी क्रिकेट जगत में नहीं आया. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक गेंदबाज हूबहू अख्तर की तरह गेंदबाजी कर रहा है.
मजे की बात यह है कि खुद शोएब अख्तर ने इस गेंदबाज का वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर किया था. अख्तर के जैसे गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज का नाम इमरान मोहम्मद है और वह ओमान में क्रिकेट खेलते हैं. हालांकि इमरान पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा से आते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि इमरान बिल्कुल शोएब अख्तर के जैसे रनअप ले रहे हैं. इसके अलावा उनका एक्शन भी शोएब अख्तर से काफी मिलता जुलता है. बात सिर्फ रनअप और बॉलिंग एक्शन एक जैसे होने तक सीमित नहीं है, बल्कि इमरान का हुलिया भी काफी हद तक अख्तर से मिलता-जुलता है.
ओमान में करते हैं सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शोएब अख्तर की तरह बॉलिंग करने वाले इमरान मोहम्मद ने 18 साल की उम्र में पाकिस्तान छोड़ दिया था और अब वह ओमान की राजधानी मस्कट में रहते हैं, जहां वह सीसीटीवी कैमरा लगाकर अपनी जिंदगी गुजर-बसर करते हैं. इसके अलावा वह क्रिकेट का भी अभ्यास करते रहते हैं और ओमान में होने वाली लीग में हिस्सा लेते हैं. अब वह काफी ज्यादा वायरल हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें...