इंग्लैंड की टीम को कल श्रीलंका ने 20 रनों से हरा दिया. अब टीम को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो तकरीबन हर मैच जीतना होगा. लेकिन आनेवाले तीनों मैच टॉप तीन टीमों के साथ हैं जिसमें न्यूजीलैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया है. इसी को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया- इंग्लैंड मैच में जो टीम करेगी बेहतरीन गेंदबाजी उसी का होगा मैच.
ऑस्ट्रेलिया फिलहाल प्वाइंट्स टेबल सबसे ऊपर है उसके बाद न्यूजीलैंड और इंग्लैंड है. लसिथ मलिंगा के 4 विकेट की बदौलत कल इंग्लैंड की टीम चेस करने में नाकाम रही और उसे 20 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा.
बॉर्डर ऑस्ट्रेलिया को 1987 का वर्ल्ड कप जीतवा चुके हैं जहां उनका फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के साथ ही था. उन्होंने कहा कि एरॉन फिंच की प्लेइंग इलेवन लॉर्ड्स के मैदान पर इतिहास के उस मैच को फिर से दोहरा सकती है और इंग्लैंड को मात दे सकती है.
बॉर्डर का मानना है कि इंग्लैंड फिलहाल अपना बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है और टीम को इस टूर्नामेंट का हॉट फेवरेट माना जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि ये मैच गेंदबाजी में ही जीती जाएगी. अगर ऑस्ट्रेलिया बेहतरीन गेंदबाजी करती है तो वो इंग्लैंड को रोक सकती है. दोनों टीमों के पास बड़ा स्कोर खड़े करने का पॉवर है. जिसे देखते हुए जो टीम पहले उठाएगी फायदा वहीं ले जाएगी मैच.