Boxing Day Test 2023: क्या है बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच, क्रिकेट से क्या है इसका रिश्ता? जानें इसका पूरा इतिहास
Boxing Day 2023: क्रिसमस के अगले दिन से 'बॉक्सिंग डे' टेस्ट मैच खेला जाता है. आइये जानें क्रिकेट से क्या है इसका रिश्ता और क्या है इसका पूरा इतिहास.
![Boxing Day Test 2023: क्या है बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच, क्रिकेट से क्या है इसका रिश्ता? जानें इसका पूरा इतिहास Boxing Day: Meaning and why is it marked on the day after Christmas know complete details Boxing Day Test 2023: क्या है बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच, क्रिकेट से क्या है इसका रिश्ता? जानें इसका पूरा इतिहास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/26/d09a6f06aa1f478d5ed0b59439e5859a1672053273212582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Boxing Day 2023: क्रिसमस के अगले दिन यानी 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाता है. यह मुख्य रूप से एक ब्रिटिश रिवाज़ है. यह रिवाज़ ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और कनाडा जैसे देशों में मनाया जाता है. इन देशों में बॉक्सिंग डे के दिन खेल, शॉपिंग सहित अन्य गतिविधियां की जाती हैं. यह एक काफी पुरानी परंपरा है. इसको लेकर कई धारणाएं मौजूद हैं.
मैच को भी कहते हैं बॉक्सिंग डे टेस्ट
इस दिन शुरू होने वाले टेस्ट मैच को भी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच कहते हैं. अभी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहा जा रहा दूसरा टेस्ट मैच ‘बॉक्सिंग डे टेस्ट’ मैच है. ऐसा ज़रूरी नहीं है कि यह दिन 26 दिसंबर को ही मनाया जाए. इसको लेकर एक प्रथा यह भी है कि अगर यह शनिवार के दिन होता है तो इसे सोमवार को मनाया जाता है और अगर यह दिन रविवार को पड़े तो इसे मंगलवार को मनाते हैं.
1950 में खेला गया था पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की शुरुआत 1950 से हुई थी. बॉक्सिंग डे का पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने विजय प्राप्त की थी. इसके बाद दूसरा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 1952 में ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था, जिसमें अफ्रीका ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद तीसरा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 1968 में खेला गया था. फिर 1980 के बाद से यह टेस्ट मैच हर साल खेला जाने लगा.
इसे क्यों कहते हैं बॉक्सिंग डे?
इस दिन को लेकर तमाम कहानियां हैं. इसमें एक कहानी के अनुसार, क्रिसमस के अलगे दिन चर्च में रखे बॉक्स खोले जाते है, इसलिए इसे बॉक्सिंग डे कहते हैं. एक दूसरी कहानी के मुताबिक, इस दिन जो लोग बिना छुट्टी लिए काम करते हैं, उन्हें बॉक्स के रूप में उपहार दिया जाता है और साथ ही छुट्टी भी दी जाती है. इस दिन को लेकर कई कहानियां हैं.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)