पोर्ट एलिजाबेथ: साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच मंगलवार से शुरू होने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट कई मायनों में अनोखा होगा. मुकाबला डे-नाइट खेला जाएगा जिसमें कई नए नियम होंगे.
सबसे पहले आपको बता दें कि यह मुकाबला परंपरागत रूप से खेले जाने वाले टेस्ट मैच की तरह पांच दिन के नहीं होंगे. ये मैच चार दिनों का होगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका को पहले चार दिवसीय टेस्ट मैच के आयोजन की अनुमति दे दी थी.
टेस्ट खेलने के लिए जो तय नियम हैं उनसे यह काफी अलग होगा.
# मैच चार दिन का होगा जिसमें प्रत्येक दिन साढ़े छह घंटे का खेल होगा जबकि पांच दिन मैचों में खेल छह घंटे का होता है. इसमें 90 के बजाय प्रतिदिन 98 ओवर किए जाएंगे. पांच दिनी मैचों की तरह इसमें भी ओवर पूरे करने के लिये आधा घंटा जोड़ा जा सकता है.
# खेल के पहले दोनों सेशन दो घंटे के बजाय दो घंटे 15 मिनट के होंगे. पहले सेश के बाद लंच ब्रेक के बजाय 20 मिनट का टी टाइम होगा. दूसरे सेशन के बाद 40 मिनट का डिनर ब्रेक होगा.
# इसमें किसी दिन समय बर्बाद होने के कारण अगले दिन जल्दी मैच करवाने या इस वजह से अधिक ओवर करने का कोई प्रावधान नहीं है.
# पांच दिनी मैचों में फॉलोऑन 200 रन की बढ़त पर दिया जाता है लेकिन इसमें 150 रन की बढ़त पर फॉलोऑन दिया जा सकता है.
# प्रत्येक दिन खेल स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद एक बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.
यह 1972-73 के बाद पहला टेस्ट मैच होगा जिसके लिए चार दिन का कार्यक्रम तय किया गया है. उससे पहले तक टेस्ट मैच तीन से छह दिनों तक खेले जाते थे. कुछ टेस्ट मैच में तो समय की कोई पाबंदी नहीं होती थी और उन्हें ‘टाइमलेस’ टेस्ट कहा जाता था.
आखिरी टाइमलेस टेस्ट साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच डरबन में 1938-39 में खेला गया था. दिलचस्प बात यह है कि यह मैच दस दिन (इनमें से एक दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो पाया था) तक चला और फिर भी ड्रॉ रहा क्योंकि इंग्लैंड की टीम को स्वदेश लौटने के लिए जहाज पकड़ना था.
सभी टेस्ट मैच 1972-73 से पांच दिन के करवाये जाने लगे. ऑस्ट्रेलिया और वर्ल्ड इलेवन के बीच 2005-06 में खेला गया टेस्ट मैच हालांकि छह दिन का था. यह मैच चार दिन में समाप्त हो गया था.
दक्षिण अफ्रीका - जिम्बाब्वे मैच आठवां डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. यह साउथ अफ्रीका में खेला जाने वाला इस तरह का पहला मैच होगा. पिछले सात डे-नाइट टेस्ट मैचों में से चार ऑस्ट्रेलिया में खेले गए हैं.
बॉक्सिंग डे टेस्ट: टेस्ट इतिहास का सबसे अनोखा मैच साउथ अफ्रीका और जिम्बॉब्वे के बीच
ABP News Bureau
Updated at:
24 Dec 2017 12:27 PM (IST)
साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच मंगलवार से शुरू होने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट कई मायनों में अनोखा होगा. मुकाबला डे-नाइट खेला जाएगा जिसमें कई नए नियम होंगे.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -