BPL 2022: बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2022 में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर (West Indies Cricket) आंद्रे फ्लेचर (Andre Fletcher) को बल्लेबाजी करते समय बाउंसर गेंद गर्दन पर जा लगी. चोट इतनी गंभीर थी कि उनको तुरंत स्ट्रेचर पर डालकर अस्पताल ले जाया गया. फ्लेचर बीपीएल (Bangladesh Premier League) में खुलना टाइगर्स (Khulna Tigers) का प्रतिनिधित्व करते हैं. ये घटना खुलना टाइगर्स और चट्टोग्राम चैलेंजर्स (Chattogram Challengers) के बीच सोमवार को शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम पर खेले गए मुकाबला के दौरान हुई.
ये हादसा टाइगर्स की पारी के दौरान हुआ जब सातवें ओवर में राजौर रहमान राजा (Rejaur Rahman Raja) द्वारा फेंकी गई गेंद पर फ्लेचर ने पुल शॉट का प्रयास किया. लेकिन वो चूक गए और बाउंसर उनकी गर्दन पर जा लगी. एक जोरदार झटके की वजह से फ्लेचर तुरंत नीचे गिर गए, जिसके बाद चट्टोग्राम चैलेंजर्स के खिलाड़ियों ने उन्हें घेर लिया. चोट इतनी गहरी थी की उन्हें स्ट्रेचर पर मेडिकल केयर के लिए अस्पताल के लिए ले जाया गया.
बीसीबी (BCB) के फिजिशियन ने कहा, "फ्लेचर को कुछ देर मैदान में निगरानी में रखा गया था और वह ठीक होते दिख रहे थे. लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया है."
खुलना टाइगर्स के मैनेजर नफीस इकबाल ने मीडिया को जानकारी दी, "आंद्रे फ्लेचर अभी खतरे से बाहर हैं. वह होश में हैं, और कोई तकलीफ महसूस नहीं कर रहे है."
सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने कनकशन सब्स्टीट्यूट के रूप में फ्लेचर की जगह ली. इस मैच से अपना बीपीएल (BPL) डेब्यू करने वाले राजा ने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिए. उनका प्रदर्शन प्रभावी रहा.
ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में चैलेंजर्स के खिलाफ टाइगर्स 191 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे. टाइगर्स निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन ही बना सके और चैलेंजर्स ने 25 रन से जीत की.