नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व बल्लेबाज़ और आईपीएल में गुजरात लायंस के कोच ब्रैड हॉज को अपनी गलती का हुआ है और उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर आईपीएल को लेकर किए गए कमेंट के लिए माफी मांगी है. 



ब्रैड हॉज ने थोड़ी देर पहले अपने सोशल मीडिया पेज पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा, एक प्रोफेशनल खिलाड़ी के तौर पर मैं उस भावना को समझ सकता हूं जिसमें आप अपने देश की मेजबानी करने और मैदान पर अपने देश के रंग के साथ उतरते हैं. ये एक खिलाड़ी के लिए सबसे बड़े सम्मान की बात होती है.'



इसे अपने ध्यान में रखते हुए मैं भारतीय लोग, क्रिकेट फैंस, भारतीय क्रिकेट टीम खासकर विराट कोहली से अपने पिछले बयान के लिए माफी मांगता हूं.'



अपने पिछले बयान में इरादा किसी की भी बुराई करना, उसकी आलोचना करना और ना ही किसी का अपमान करना था. ये सब बातें मैंने हल्के मन से कही थीं और इससे मैं आईपीएल की आलोचना भी नहीं करना चाहता था जिसे मैंने पिछले कई सालों से बहुत ज्यादा एंजॉय किया है.'





भारत की जनता और फैंस को मेरे बयान से नाराज़ होने का पूरा अधिकार है और उनके इस रिएक्शन से ही मुझे ये समझ बनी कि मैंने क्या बयान दिया. 



एक बार फिर मैं भारत की जनता से माफी मांगना चाहूंगा जिसने मुझे इतना प्यार दिया. विराट कोहली एक प्रेरणदायक कप्तान हूं और बतौर एक प्रोफेशनल खिलाड़ी मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं.'



कंधे की चोट की वजह से आखिरी टेस्ट में नहीं खेले विराट कोहली को लेकर इस दिग्गज ने कहा था कि 'ये बेहद गंदा होगा अगर आप टेस्ट मैच नहीं खेलते जिससे ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बेशक़ीमती टेस्ट सिरीज़ जीतने का मौक़ा हो.'



हॉज ने कहा था,'ऐसा पहले भी हो चुका है. भारतीय कप्तान विराट ही नहीं बल्कि कई खिलाड़ी हैं जो आईपीएल के वक़्त खेलने आ जाते हैं, देखिए ये तो हम सभी जानते हैं कि ये ख़ूब पैसे वाला टूर्नामेंट है, इसमें खेलने का काफ़ी पैसा मिलता है.'



हालांकि विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में भी रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को अंतिम धर्मशाला टेस्ट में हराकर सीरीज़ 2-1 से अपने नाम की थी.