Brad Hogg on Cameron Green Trade: ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर में आने पर पूर्व क्रिकेटर ब्रेड हॉग का एक बयान आया है. इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने आरसीबी के इस फैसले को बेहद खराब करार दिया है. हॉग के मुताबिक बेंगलुरु फ्रेंचाइजी को अपने पास उपलब्ध रकम का इस्तेमाल विशेषज्ञ गेंदबाज पर करना चाहिए था.


अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर RCB के इस फैसले को खराब पसंद बताते हुए हॉग ने कहा, 'क्या वह (ग्रीन) इतनी वैल्यू रखते हैं? मैं आरसीबी की लाइन-अप को देख रहा हूं. मैं सोचता हूं कि यह बेहद ही खराब पसंद है. मैं यहां ग्रीन की काबिलियत पर शक नहीं कर रहा हूं. वह पिछले साल मुंबई इंडियंस के लिए बहुत अच्छे थे लेकिन अगर आप आरसीबी की लिस्ट देखें तो उन्होंने बैटिंग लाइन-अप पर बहुत ज्यादा खर्च कर दिया है. अब उनके पास ऑक्शन में विशेषज्ञ गेंदबाजों पर खर्च करने के लिए ज्यादा पैसा नहीं बचेगा.'


हॉग कहते हैं, 'अगर आप आईपीएल जीतना चाहते हैं तो आपको स्कोर डिफेंड करने के लिए अच्छे गेंदबाजों की जरूरत होगी. मुझे लगता है कि आरसीबी की यह बेहद खराब चॉइस है. शायद ग्रीन अन्य किसी क्लब के लिए ज्यादा बेहतर साबित होते.'






मुंबई ने हार्दिक के लिए किया ग्रीन को ट्रेड
आईपीएल 2023 से पहले हुए ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने कैमरून ग्रीन को 17.5 करोड़ खर्च कर अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया था. उनके लिए पिछला सीजन अच्छा भी रहा. ग्रीन ने पिछले सीजन 16 मुकाबलों में 452 रन जड़े और 6 विकेट भी निकाले. हालांकि इस बार मुंबई इंडियंस चूंकि हार्दिक पांड्या को अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाना चाहती थी  तो उसे कैमरून ग्रीन को ट्रेड करना पड़ा. इधर, आरसीबी को भी अपनी टीम में कैमरून ग्रीन की जगह बनाने के लिए जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल और वानिंदु हसरंगा जैसे गेंदबाजों को रिलीज करना पड़ा.


यह भी पढ़ें...


Sanju Samson: दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले संजू सैमसन ने दिखाया दम, घरेलू टूर्नामेंट में खेली लाजवाब शतकीय पारी