Cricket Stories: माइकल बेवन को आंख खोले सोता देख डर गए थे ब्रेड हॉग, क्रिकेटर ने खुद बताया किस्सा
Michael Bevan: ऑस्ट्रेलिया के माइकल बेवन मैच विनर खिलाड़ी रहे. वह 1999 में विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे. बेवन को एक बार सोता देख ब्रेड हॉग डर गए थे.
Michael Bevan Funny Story: माइकल बेवन ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान फिनिशर की भूमिका निभाई. एमएस धोनी के आने से पहले वह दुनिया के बेस्ट फिनिशर माने जाते थे. उनके नॉट आउट रहते हुए ऑस्ट्रेलिया शायद की कोई मैच हारा होगा. 1999 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल फाइनल में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जुझारू पारी खेलते हुए कंगारू टीम को फाइनल में पहुंचाया था. वह ऑस्ट्रेलियाई टीम की मध्यक्रम की धुरी रहे. बेवन लेफ्ट हैंड बल्लेबाज होने के अलावा चाइनामैन बॉलर भी थे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन बॉलर ब्रेड हॉग ने भी उनके साथ कई मैच खेले. हॉग एक बार श्रीलंका दौरे पर बेवन के रूम पार्टनर थे. उस दौरान एक दिलचस्प वाकया हुआ. जिसे देख ब्रेड हॉग डर गए थे.
आंख खोले सो रहे थे बेवन
साल 1996 में ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज खेलने श्रीलंका दौरे पर गई. यह ब्रेड हॉग का डेब्यू टूर था. किसी वजह से शेन वॉर्न इस दौरे पर नहीं जा पाए. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर ब्रेड हॉग को टीम में शामिल किया गया. इस दौरान उन्हें टीम के स्टार क्रिकेटर माइकल बेवन के बारे में नई बात पता चली. श्रीलंका टूर पर दोनों रूम पार्टनर थे. उनके मुताबिक, एक बार मैं जागा तो मैंने देखा माइकल बेवन मेरी तरफ घूर रहे थे. मैं अपने आपको शिफ्ट कर रहा था मुझे ऐसा लग रहा था कि बेवन मारना चाहते थे. उसके बाद ब्रेड हॉग को पता चला कि बेवन आंखें खोलकर सोने की आदत है. कुल मिलाकर उस रात ब्रेड हॉग काफी डर गए थे.
माइकल बेवन का करियर
माइकल बेवन ने टेस्ट और वनडे में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने कंगारू टीम के लिए 18 टेस्ट में 785 रन बनाए. क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में वह 6 अर्धशतक लगाने में सफल रहे. इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 232 वनडे खेले. एकदिवसीय क्रिकेट में उनका बल्ला खूब चला. वनडे में वह ऑस्ट्रेलियाई टीम की रीढ़ की हड्डी थे. बेवन ने 232 वनडे की 196 पारियों में 6912 रन बनाए. एकदिवसीय मैचों में उनके नाम 6 शतक और 46 अर्धशतक दर्ज हैं. वनडे में उनका हाईएस्ट स्कोर 108 रन नॉट आउट रहा. माइकल बेवन साल 1999 में वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे.
यह भी पढ़ें: