Shubman Gill: 'शुभमन मेरा 501* और 400* रनों का रिकॉर्ड तोड़...', गिल को लेकर ब्रायन लारा की बड़ी भविष्यवाणी
Brain Lara: वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रायन लारा ने शुभमन गिल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. अक्सर क्रिकेट जगत के दिग्गज बल्लेबाज़ शुभमन गिल की तारीफ करते हैं.
Brain Lara On Shubman Gill: शुभमन गिल वो बल्लेबाज़ हैं जिनके बारे में विराट कोहली ने कहा था, 'मैं 19 साल की उम्र में उसके 10 प्रतिशत के बराबर भी नहीं था.' अब क्रिकेट जगत के दिग्गज बल्लेबाज़ों में शुमार होने वाले वेस्टइंडीज़ के ब्रायन लारा ने भारतीय बल्लेबाज़ शुभमन गिल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. दिग्गज ब्रायन लारा ने कहा कि गिल उनके 401* और 501* रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने गिल को मौजूदा वक़्त का 'मोस्ट टैलेंटेड' बल्लेबाज़ भी बताया.
ब्रायन लारा के नाम टेस्ट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 400* रनों की नाबाद पारी खेल विश्व रिकॉर्ड कायम किया था. इसके अलावा 1994 में वेस्टइंडीज़ के दिग्गज ने काउंटी क्रिकेट में वारविकशायर के लिए खेलते हुए डरहम के खिलाफ नाबाद 501* रन स्कोर किए थे. मौजूदा दौर में जहां टेस्ट मैचों की एक पारियों में 400 रनों का टोटल बनता है और उसे अच्छा माना जाता है, वहीं ब्रायन लारा ने कहा कि शुभमन गिल उनके 400* और 501* रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं
'आनंदबाजार पत्रिका' से बात करते हुए दिग्गज ब्रायन लारा ने कहा, "शुभमन गिल मेरे रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं." इसके अलावा वेस्टइंडीज़ के दिग्गज ने कहा, "इस नई पीढ़ी में गिल सबसे ज़्यादा टैलेंटेड बल्लेबाज़ हैं. वो आने वाले सालों में क्रिकेट पर राज करेंगे. मुझे यकीन है कि वो मेरे बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ देंगे."
गिल के 2023 वर्ल्ड कप परफॉर्मेंस को लेकर ब्रायन लारा ने कहा, "उन्होंने वर्ल्ड कप में कोई शतक नहीं लगाया, लेकिन उनकी बाकी पारियों को देखिए जो वे पहले खेल चुके हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है. उन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाया है और आईपीएल में कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. मुझे यकीन है कि वो फ्यूचर में कई आईसीसी टूर्नामेंट्स खेलेंगे.
24 साल की उम्र तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बना दिए कई बड़े रिकॉर्ड्स
शुभमन गिल ने 24 साल की उम्र तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. गिल तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र खिलाड़ी बने. वे वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे यंग खिलाड़ी रहे. हालांकि टेस्ट क्रिकेट उनके लिए अब ठीक ठाक ही गुज़रा है. गिल ने 18 टेस्ट मैचों की 33 पारियों में 32.20 की औसत से 966 रन स्कोर कर लिए हैं.
ये भी पढ़ें...