संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे एशिया कप टुर्नामेंट में मैच फिक्सिंग का एक बड़ा खुलासा हुआ. सुत्रों के मुताबित एशिया कप में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले से पहले एक भारतीय बुकी ने एक अफगान क्रिकेटर से संपर्क किया था.


अफानिस्तान के इस क्रिकेटर ने फौरन इस बात की जानकारी अपने टीम मैनेजर को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम मैनेजर ने भारतीय स्टाफ से इस बारे में बात कर एंटी करप्शन सिक्योरिटी यूनिट के अधिकारियों को सूचित कर दिया.


एसीएसयू को इससे पहले भी एशिया कप में मैच के फिक्सिंग के कई सारे इनपुट मिल रहे थे. टूर्नामेंट से बाहर से हो चुके श्रीलंका क्रिकेट टीम पर एसीएसयू की नजर बनी हुई है कि कहीं कोई श्रीलंकाई क्रिकेटर फिक्सिंग में शामिल तो नहीं है.


इससे पहले भी अलजजीरा के एक स्टिंग ऑपरेशन में कई श्रीलंकाई और भारतीयों का मैच फिक्सिंग में शामिल होने का खुलासा हुआ था.


एसीएसयू के अधिकारियों ने बताया है कि हमारे अलावा आईसीसी एंटी करप्शन यूनिट के लोग भी मैच फिस्किंग जैसी गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए है. एशिया कप के दौरान आईसीसी एंटी करप्शन के अधिकारी बियर सिंहग्स भी वहां मौजूद हैं.


आईसीसी बहुत ही सतर्कता के साथ दुबई में खेले जाने वाले क्रिकेट टूर्नामेंटों पर अपनी नजर बनाए हुए है. पाकिस्तान सुपर लीग और अफगानिस्तान प्रीमियर लीग भी दुबई में खेले जाएंगे. ऐसे में एंटी करप्शन यूनिट मामले को बेहद ही गंभीरता के साथ ले रहा है.