नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए 2019 विश्वकप से पहले ही एक बड़ी खबर आ गई है. भारत, साल 2023 में होने वाले क्रिकेट विश्वकप और 2021 में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजक होगा.


2019 विश्वकप इंग्लैंड और वेल्स में खेला जाना है इसके बाद 2023 में होने वाला 50 ओवरों का क्रिकेट विश्वकप भारतीय सरज़मीं पर होगा. ये पहली बार होगा जब विश्व कप के सारे मैच भारतीय मैदान पर खेले जाएंगे. इससे पहले भारतीय उपमहाद्वीप में साल 1987, 1996 और 2011 के विश्व कप आयोजित हो चुके हैं. जिसमें 2011 विश्व कप के मैच भारत,श्रीलंका और बांग्लादेश ने संयुक्त रूप से आयोजित किया था.  2011 विश्वकप तो इतना कामयाब हुआ था कि उसे रिकॉर्ड दर्शकों ने भी देखा था. 2011 में भारत में खेले गए विश्वकप का विजेता भी भारत ही रहा था.


इस विश्वकप को भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को एक यादगार विदाई दी थी.


मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी क्रिकेट विश्वकप की विजेता है. उन्होंने साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया-न्यूज़ीलैंड में खेले गए विश्वकप को जीता था.


विश्वकप के अलावा 2021 में प्रस्तावित आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन भी भारत में ही होगा. इसी साल इंग्लैंड में खेले गई आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत रनर-अप रहा था. जहां पर फाइनल मुकाबले में उसे अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पडा.