ODI Team of the Year 2024: श्रीलंका के 4 तो पाकिस्तान के 3 खिलाड़ी, किसी भारतीय को नहीं मिली जगह; देखें वनडे टीम ऑफ द ईयर
ICC: इस टीम ऑफ द ईयर में सबसे ज्यादा श्रीलंका के 4 खिलाड़ियों को जगह मिली है. इसके अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान के 3-3 खिलाड़ी शामिल हैं. लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया का कोई खिलाड़ी नहीं है.

ICC Mens ODI Team of the Year: आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम ऑफ द ईयर में सबसे ज्यादा श्रीलंका के 4 खिलाड़ियों को जगह मिली है. इसके अलावा पाकिस्तान के 3 खिलाड़ी आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर का हिस्सा हैं. साथ ही अफगानिस्तान के 3 खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रहे. वहीं, वेस्टइंडीज के एक खिलाड़ी आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर का हिस्सा हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का कोई खिलाड़ी आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर में नहीं है.
इन खिलाड़ियों को आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर में मिली जगह
श्रीलंका के चरिथ असलंका को आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर का कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा श्रीलंका के पथूम निशंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर) और वांनेंदू हसरंगा हैं. पाकिस्तान के खिलाड़ियों की बात करें तो ओपनर सैम अयूब को आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर में जगह मिली है. साथ ही तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर का हिस्सा हैं. इस तरह आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर में पाकिस्तान के कुल 3 खिलाड़ी हैं. वहीं, इस टीम में अफगानिस्तान के भी 3 खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रहे.
अफगानिस्तान के ओपनर रहमतुल्लाह गुरबाज के अलावा स्पिनर अल्लाह गज्जानफर और ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई हैं. जबकि वेस्टइंडीज के एक मात्र खिलाड़ी शेरफन रदरफोर्ड हैं. बहरहाल क्रिकेट फैंस को हैरानी हो रही है कि इस फेहरिस्त में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसे देशों के खिलाड़ी नहीं हैं. दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि पिछले साल इन बड़ी टीमों ने काफी कम संख्या में वनडे खेले, लिहाजा इस वनडे टीम ऑफ द ईयर में उनके खिलाड़ी जगह बनाने में नाकाम रहे.
ये भी पढ़ें-
Gautam Gambhir: 'किसी को भी ऐसे शब्दों से बचना चाहिए...', गौतम गंभीर पर मनोज तिवारी का बड़ा आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
