एक्सप्लोरर
Advertisement
ब्रैंडन मैकुलम ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का किया एलान
ब्रैंडन मैकुलम एक ताबड़तोड़ रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं जो साल 2016 में रिटायर होने के बाद टी20 मैच खेल रहे थे लेकिन अब उन्होंने एलान किया है कि वो सभी फॉर्मेट से रिटायर होने वाले हैं.
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट का एलान कर दिया है. उन्होंने इसका एलान कनाडा में चल रहे ग्लोबल टी20 टूर्नामेंट के दौरान किया. मैकुलम यहां टोरोंटो नेशनल्स के लिए खेलते हैं. उन्होंने साल 2016 में ही सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था लेकिन दुनिया के अलग अलग टी20 लीग में दोबारा खेलना शुरू कर दिया था.
37 साल के पूर्व ब्लैक कैप्स स्किपर ने 101 टेस्ट खेले हैं जहां उन्होंने 6453 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 12 शतक भी बनाए हैं जहां उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 302 रन का है.
261 वनडे में उन्होंने 6083 रन बनाए हैं जिसमें पांच शतक शामिल है. वहीं 71 टी20 में उनके नाम कुल 2140 रन हैं. हालांकि टी20 के पूरे करियर की बात करें तो उनहोंने अभी तक कुल 370 गेम खेले हैं जहां उनके नाम कुल 9922 रन हैं.
मैकुलम ने अपने ट्विटर पेज पर आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘मैं आज गर्व और संतुष्टि के साथ जीटी20 कनाडा की समाप्ति के बाद सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर रहा हूं. मैं यूरो टी20 स्लैम में नहीं खेलूंगा और मैं आयोजकों का उनके समर्थन और मेरे फैसले को समझने के लिये आभार व्यक्त करता हूं. ’’
मैं काफी खुश हूं कि मैंने 20 सालों में जो हासिल किया है उसके सपने मैंने देखे हैं और वो पूरे हिए. जब मैं पहली बार गेम में घुसा तो शुरूआत में मेरे लिए थोड़ी मुश्किल हुई.
बता दें कि आईपीएल के पहले सीजन में मैकुलम की वो पारी कोई नहीं भुला सकता जब उन्होंने 73 गेंदों में 158 रनों की पारी खेली थी. ये पारी उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए खेली थी जहां रॉयल चैलेंजर्स के साथ मुकाबला था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion