England's new Test Coach: न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन मैकुलम को इंग्लैंड की पुरुष टेस्ट क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया है. इससे पहले खबर आई थी कि ईसीबी और मैकुलम के बीच इससे संबंधित डील फाइनल हो गई है. जल्दी ही ब्रेंडन को इंग्लैंड की टेस्ट टीम का कोच बनाए जाने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जाएगी. इसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को इस बात का ऐलान किया. उनकी नियुक्ति टेस्ट फॉर्मेट में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बाद हुई है. मैकुलम के टेस्ट हेड कोच बनाए जाने के अलावा टीम में कई बदलाव हुए हैं. टीम के कप्तान को भी बदल दिया गया है. 


कोचिंग का खास अनुभव है
ब्रेंडम मैकुलम के पास कोचिंग का खासा अनुभव है, यही कारण है कि ईसीबी ने उन पर भरोसा जताया है. मैकुलम वर्तमान में आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के हेड कोच हैं. उनकी कोचिंग में टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. हालांकि इस साल टीम का प्रदर्शन औसत रहा है. केकेआर ने इस सीजन 12 मुकाबले खेले हैं और 5 में जीत हासिल की है. 10 अंकों के साथ टीम अंक तालिका में 7वें पायदान पर है. आईपीएल के अंत में मैकुलम कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच के रूप में अपनी भूमिका से हटेंगे. 


न्यूजीलैंड के लिए खेले 101 टेस्ट
ब्रेंडम मैकुलम ने 2004 से 2016 के बीच न्यूजीलैंड के लिए 101 टेस्ट खेले हैं. 2014 में भारत के खिलाफ 302 के हाइएस्ट स्कोर के साथ टेस्ट में उन्होंने 6453 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं. वह कभी भी टेस्ट क्रिकेट में कोच नहीं रहे हैं, 2013 में अपने रिटायरमेंट से पहले वह 31 टेस्ट मुकाबलों में न्यूजीलैंड के कप्तान रहे थे. वहीं 2020 में उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग टाइटल के लिए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को भी कोचिंग दी.


रूट ने छोड़ दी थी कप्तानी
बता दें कि इससे पहले रॉब की को पुरुष टीम का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया था. इसके बाद उन्होंने टेस्ट टीम की कमान बेन स्टोक्स को सौंपी. इससे पहले जो रूट इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान थे. लेकिन लगातारा निराशाजनक प्रदर्शन के कारण उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी. एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से शिकस्त दी थी. इस हार के बाद क्रिस सिल्वरवुड ने हेड कोच के पद से हटने का फैसला किया था. उनकी जगह अब मैकुलम ने ली है. इंग्लैंड टीम में अब लाल और सफेद गेंद के लिए अलग-अलग कोच होंगे.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: इस सीजन इन खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से वापस लिया नाम, लिस्ट में कई दिग्गज शामिल


IPL 2022: खराब फॉर्म से जूझ रहे कीरोन पोलार्ड को वेस्टइंडीज दिग्गज ने दी ये सलाह, जानें क्या कहा