(Source: Poll of Polls)
पॉजिटिव ड्रग टेस्ट अफवाह को ब्रैंडन मैक्कलम ने किया खारिज
न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कलम ने भारत में साल 2016 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन के दौरान पॉजिटिव ड्रग टेस्ट की अफवाह को सिरे से खारिज कर दिया है.
डुनेडिन: न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कलम ने भारत में साल 2016 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन के दौरान पॉजिटिव ड्रग टेस्ट की अफवाह को सिरे से खारिज कर दिया है.
वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिक इन्फो' की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मैक्कलम को अस्थमा की समस्या है. दिल्ली में प्रदूषण अधिक होने के कारण उन्हें अपनी दवा की सामान्य खुराक से अधिक का सेवन करना पड़ा.
अधिक सेवन करने के कारण उनके मूत्र नमूने में 'सॉलबुटामोल' की मात्रा अधिक पाई गई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इन परिणामों के साथ मैक्कलम से संपर्क किया.
इसके बाद, मैक्कलम ने इस मामले को बंद करने और अपना नाम साफ करने के लिए स्वीडन में स्वतंत्र चिकित्सा विशेषज्ञों के एक पैनल से एक चिकित्सीय उपयोग छूट हासिल की.
वेबसाइट 'स्टफ डॉट को डॉट एनजेड' को दिए बयान में मैक्कलम ने कहा, "उन्हें हर प्रकार की सचूना और जानकारी देने के लिए एक प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. हम इन सब चीजों से गुजरे और सब साफ होने से खुश हैं."
मैक्कलम ने कहा, "मैं इसे एक असफल ड्रग टेस्ट के रूप में नहीं देख रहा हूं. बात यह है कि हमें किसी भी चीज की पुष्टि नहीं करनी है."