टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक खेल के जरिए इंग्लैंड की टीम चर्चा में बनी हुई है. इंग्लैंड की टीम में यह बदलाव ब्रेंडम मैकुलम (Brendon McCullum) के कोच बनने के बाद आया है. इसके साथ ही जिस तरह से इंग्लैंड की टीम पिछले चार टेस्ट में 250 के ऊपर के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने में कामयाब रही है उसके बाद  विश्व क्रिकेट में 'बाज-बॉल' शब्द गूंज रहा है. हालांकि, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान को पता नहीं है कि 'बाज-बॉल' क्या है.


मैकुलम ने कहा कि उन्हें इस शब्द के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि 'बाज-बॉल' क्या है. मुझे वास्तव में वह मूर्खतापूर्ण शब्द पसंद नहीं है जिसे लोग वहां प्रयोग कर रहे हैं."


मैकुलम ने सेन से कहा, "बल्लेबाज अपने प्रदर्शन का निर्माण कैसे करते हैं तो इसके लिए कुछ सोचा जाता है कि गेंदबाजों पर दबाव कैसे डाला जाए. कई बार ऐसा भी होता है जब उन्होंने दबाव को खूबसूरती से झेला है."


अच्छी फॉर्म में है इंग्लैंड की टीम


इंग्लैंड टीम इस समय अच्छी फॉर्म में है, टीम ने अपने सभी चार टेस्ट मैच जीते हैं. कोच मैकुलम, उपनाम 'बाज' और कप्तान बेन स्टोक्स ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में एक शानदार साझेदारी की है और उनके तहत, थ्री लायंस ने क्रिकेट का एक आक्रामक ब्रांड खेला है, जिसे विदेशी प्रेस ने 'बाज-बॉल' के रूप में लेबल किया है.


इंग्लैंड ने हाल ही में एजबेस्टन में पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट में भारत को सात विकेट से हराया, पहली पारी की बढ़त हासिल करने के बाद वापस आकर चौथी पारी में 378 के रिकॉर्ड लक्ष्य का टीम ने सफलतापूर्वक पीछा किया. 


Virat Kohli को लेकर उठ रहे सवाल हुए तेज, लेकिन बचाव में उतरे जडेजा