Test Records: टेस्ट क्रिकेट में महज 54 गेंद में शतक जड़ चुके हैं मैक्कुलम, जानें सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी
Brendon McCullum: टेस्ट क्रिकेट में चार खिलाड़ी ऐसे हुए हैं, जिन्होंने 60 से कम गेंदों में टेस्ट शतक जड़े हैं. न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम यहां टॉप पर काबिज़ हैं.
![Test Records: टेस्ट क्रिकेट में महज 54 गेंद में शतक जड़ चुके हैं मैक्कुलम, जानें सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी Brendon McCullum hit Fastest Test Century top 10 Players list Test Cricket Records Test Records: टेस्ट क्रिकेट में महज 54 गेंद में शतक जड़ चुके हैं मैक्कुलम, जानें सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/16/d0ae5ae329482c11efd64af0d2950e4a1676531501558300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Brendon McCullum Fastest Test Hundreds: टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज आमतौर पर धीमी बल्लेबाजी ही करते हैं. हालांकि कई बार टेस्ट में टी20 क्रिकेट की तरह भी बल्लेबाजी होती देखी गई. कपिल देव से लेकर क्रिस गेल, ब्रेंडन मैक्कुलम और वीरेन्द्र सहवाग जैसे कई ऐसे बल्लेबाज हुए हैं जो हमेशा ही टेस्ट क्रिकेट में भी तेज-तर्रार बल्लेबाजी करते नजर आए. ब्रेंडन मैक्कुलम ने तो एक बार महज 54 गेंद पर ही टेस्ट शतक जड़ डाला था. वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. जानें टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप-10 क्रिकेटर्स कौन-कौन हैं...
1. ब्रेंडन मैक्कुलम: फरवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट में न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम ने महज 54 गेंद पर शतक जड़ दिया था. हालांकि इस टेस्ट में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
2. विव रिचर्ड्स: वेस्टइंडीज के इस दिग्गज बल्लेबाज ने अप्रैल 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में महज 56 गेंद पर 100 रन जड़ डाले थे. इस मुकाबले में विंडीज ने इंग्लैंड को 240 रन से मात दी थी.
3. मिस्बाह उल हक: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने भी टेस्ट क्रिकेट में महज 56 गेंद में शतक जड़ने का करिश्मा किया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर 2014 में यह रिकॉर्ड शतक जमाया था.
4. एडम गिलक्रिस्ट: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट 57 गेंद में टेस्ट शतक जमा चुके हैं. दिसंबर 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने यह शतकीय पारी खेली थी.
5. जैक ग्रेगोरी: ऑस्ट्रेलिया के जैक ग्रेगोरी के नाम लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट की सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड दर्ज रहा. उन्होंने साल 1921 में यानी 100 साल पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 67 गेंद पर शतक जमाई थी. 65 साल तक टेस्ट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड इन्हीं के नाम रहा था. विव रिचर्ड्स ने इनका रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाबी हासिल की थी.
6. शिवनारायण चंद्रपॉल: वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल अप्रैल 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 69 गेंद में शतक पूरी की थी.
7. डेविड वॉर्नर: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी 69 गेंदों में शतक जमा चुके हैं. यह करिश्मा उन्होंने भारत के खिलाफ जनवरी 2012 में खेले गए पर्थ टेस्ट में किया था.
8. क्रिस गेल: यूनिवर्सल बॉस के नाम से पहचाने जाने वाले विंडीज बल्लेबाज क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में 70 गेंद पर शतक जमाया था. दिसंबर 2009 में हुआ यह मैच बेहद रोमांचक रहा था. यहां ऑस्ट्रेलिया महज 35 रन से जीत दर्ज कर सकी थी.
9. रॉय फ्रेडरिक्स: दिसंबर 1975 में वेस्टइंडीज के रॉय फ्रेडरिक्स ने 71 गेंद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सेंचुरी जड़ी थी.
10. कॉलिन डी ग्रैंडहोम: दिसंबर 2017 में न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच में कीवी ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने भी 71 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक जड़ा था.
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)