Brendon McCullum on Virat Kohli: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा है कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली के टी20 विश्व कप के बाद टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने के फैसले से शुरुआत में आश्चर्यचकित हुए थे. बता दें कि कोहली ने गुरुवार को ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए एलान किया कि वह आगामी टी20 विश्व कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. 


कोहली के इस फैसले पर ब्रेंडन मैकुलम ने कहा, "मैं शुरुआत में थोड़ा आश्चर्यचकित हो गया था. लेकिन जब आप देख रहे हैं कि कोहली सभी फॉर्मेट के कप्तान हैं और उन पर काफी मांग है. इसे देखते हुए मुझे अब आश्चर्य नहीं हो रहा है."


सभी अच्छी चीजों का अंत होता है- मैकुलम


कोहली ने बताया था कि उन्होंने इस बारे में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और चयन पैनल से बात की है. रोहित शर्मा जिन्होंने कोहली की अनुपस्थिति में 19 टी20 मैचों में भारत का नेतृत्व किया है वह कोहली के बदले इस पद को संभालने के प्रमुख दावेदार हैं.


मैकुलम ने कहा कि कोहली भारत के लिए टी20 में बेहतरीन कप्तान हैं. उन्होंने कहा, "मैं आश्चर्यचकित हुआ था. लेकिन मुझे पता है कि सभी अच्छी चीजों का अंत होता है. वह लंबे समय तक भारत के लिए बेहतरीन कप्तान रहे हैं."


जीत प्रतिशत में धोनी से आगे हैं कोहली


टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान जीत प्रतिशत के मामले में विराट कोहली का रिकॉर्ड एमएस धोनी से भी बेहतर है. कोहली के नेतृत्व में भारत ने 45 में से 27 मैच जीते हैं. वहीं दो मैच टाई रहे जबकि दो मैच रद्द हो गए. उनकी जीत का प्रतिशत 65.11 है.