Brendon McCullum: इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को बड़ी चुनौती मानते हैं. वह यह भी मानते हैं कि भारतीय मैदानों पर भारत के खिलाफ टेस्ट मुकाबलों में इंग्लैंड के 'बैजबॉल' स्टाइल वाले क्रिकेट की असली परीक्षा होगी.
बेंगलुरु में एक इवेंट के लिए आए मैकुलम ने अगले साल जनवरी से शुरू हो रहे इंग्लैंड के भारत दौरे से जुड़े सवालों पर बातचीत करते हुए कहा, 'मैं इस दौरे को लेकर उत्साहित हूं क्योंकि आप हमेशा खुद को सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ परखना चाहेंगे. मैं मानता हूं कि भारतीय टीम अपनी परिस्थितियों में सर्वश्रेष्ठ है. ऐसे में यह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती होने वाली है. अगर हमें सफलता मिलती है तो बहुत अच्छी बात है लेकिन अगर नहीं मिलती है तो भी मैं जानता हूं कि हमें किस अंदाज में क्रिकेट खेलना है.'
'बैजबॉल' स्टाइल पर उन्होंने कहा, 'हम खेल रहे हैं क्योंकि हम क्रिकेट से प्यार करते हैं. हम जितना हो सके उतना अच्छा बनने की कोशिश करना चाहते हैं. जब तक आप कुर्सी पर हों तो ऐसा होना चाहिए कि आप पूरे वक्त इसका आनंद उठा सके.'
मैकुलम कहते हैं, 'हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें कुछ तत्काल सफलता मिली है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह हमारे लिए अधिकतम सीमा है. हमने कुछ खिलाड़ियों को देखा है, जिन्होंने पिछले 18 महीनों में अपनी क्षमताओं को उजागर किया है और एक लीडर होने के नाते आपका यही काम है कि आप उनसे ज्यादा से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन निकलवा सकें.'
25 जनवरी से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से शुरू होगी. सीरीज का आखिरी टेस्ट 7 मार्च से 11 मार्च के बीच खेला जाएगा. बता दें कि दोनों टीमों के बीच पिछली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में खेली गई थी, तब सीरीज 2-2 से बराबरी पर रही थी.
यह भी पढ़ें...