ENG vs AUS: ब्रैंडन मैकुलम की अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को खुली चेतावनी- बेयरस्टो की घटना का असर सीरीज पर दिखेगा
Ashes 2033: इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने बेयरस्टो के विवादित आउट को लेकर कहा है कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया की तरह कभी ऐसे विकेट लेने की योजना नहीं बनाती.
England vs Australia, Lord's Test, Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज 2023 का रोमांच आखिरी 3 टेस्ट मैचों में अब अलग स्तर पर दिखने की पूरी संभावना जताई जा रही है. लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो के विवादित रन आउट के बाद वर्ल्ड क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की खेल भावना को लेकर जमकर चर्चा देखने को मिल रही है. अब इस पूरी घटना पर इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने भी कहा कि इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ उनके रिश्ते पर भी असर पड़ेगा.
ब्रैंडन मैकुलम का बयान जो क्रिकबज में छपा उसके अनुसार उन्होंने कहा कि उन्होंने जिस तरह से खेला उन्हें उसी के साथ आगे जीना होगा. हमने अलग तरीके से खेला और यही जीवन है. समय आने पर इसका असर दिखेगा, लेकिन मुझे लगता है कि इसका असर उनके ऊपर देखने को मिलेगा.
मैकुलम ने आगे कहा कि मुझे नहीं पता यह गुस्सा है, लेकिन हमारी टीम में एक अलग उत्साह है. एक कोच के तौर पर कई बार आपको भावनाओं को कम करने की कोशिश करनी होती है, जिससे आप गलत फैसला ना लें. वहीं कई बार आप ऐसी भावनाओं को नहीं रोकते, क्योंकि इससे आपकी टीम को लाभ भी मिलता है.
इंग्लिश और ऑस्ट्रेलिया मीडिया भी आया आमने-सामने
ऑस्ट्रेलियाई टीम की खेल भावना को लेकर लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बाद इंग्लिश मीडिया ने उनकी जमकर आलोचना की. इसके बाद अपनी टीम के बचाव में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स पर उनके बयान को लेकर निशाना साधा. दोनों टीमों के बीच चल रही इस जंग से साफ इशारा मिलता है कि सीरीज के बाकी बचे तीनों मैचों में एक अलग रोमांच देखने को मिलेगा. इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले के मैदान पर 6 जुलाई से खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें...
The Ashes: एशेज में इन खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, टॉप-5 में शामिल हैं स्टुअर्ट ब्रॉड